Big blow to Congress leaders in Rajasthan Organizational appointments to be not happen before elections check details rjsr

जयपुर. कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों (Organizational appointments) का इंतजार कर रहे नेताओं के लिए बड़ा झटका है. पार्टी में फिलहाल संगठनात्मक नियुक्तियों के कयासों पर विराम लग गया है. संगठनात्मक चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल पार्टी में संगठनात्मक नियुक्तियां नहीं होंगी. यानि पार्टी में अभी ब्लॉक और जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों पर विराम लग गया है. पिछले कई दिनों से जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों की दूसरी सूची का इंतजार हो रहा था. अब संजय निरुपम का बयान सामने आने के बाद नियुक्तियों का इंतजार कर रहे कई नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया है.
हालांकि माना जा रहा है कि अपवाद स्वरूप कुछ नियुक्तियां की जा सकती है. संजय निरुपम के बयान से यह भी स्पष्ट हो गया है कि अब पार्टी में पद नियुक्तियों के जरिए नहीं बल्कि चुनाव के जरिए भरे जाएंगे. कांग्रेस संगठन के तहत प्रदेश में 42 जिले हैं. पिछले दिनों इनमें से 13 जिलों में अध्यक्षों की नियुक्तियां की हो पाई थी. अभी भी संगठन में 29 जिलों पर में नियुक्तियां बाकी है.
किसी भी ब्लॉक में अभी तक नियुक्ति नहीं हो पाई है
वहीं सभी 400 ब्लॉक में भी नियुक्तियां नहीं हो पाई है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को संगठनात्मक चुनाव को लेकर पहली बैठक हुई. संजय निरुपम के साथ ही पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट इस बैठक में मौजूद रहे. इसके साथ ही कई मंत्री, विधायक और पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए. बैठक में संगठनात्मक चुनाव की रूपरेखा पर चर्चा की गई.
संजय निरुपम ने अपनी भावना राहुल गांधी के साथ बताई
उधर राहुल गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर संजय निरुपम ने कहा कि संगठनात्मक चुनाव प्रभारी पद पर होते हुए वे यह नहीं कह सकते कि कौन पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा. हालांकि उन्होंने अपनी भावना राहुल गांधी के साथ बताई. बैठक में संगठनात्मक चुनावों के साथ ही अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार भी बढ़ता जा रहा है
उल्लेखनीय है कि गहलोत सरकार को बने हुये तीन साल हो गये. तीन साल में अभी तक बड़ी राजनीतिक निुयक्तियां भी नहीं हो पाई हैं. राज्य स्तर से लेकर तहसील स्तर तक हजारों पदों पर राजनीतिक नियुक्तियां होनी हैं. पार्टी कार्यकर्ता इन नियुक्तियों का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इनका इंतजार भी खत्म होने की बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan latest news, Rajasthan Politics