कमल हासन और रजनीकांत को बड़ा झटका! सुंदर सी ने छोड़ी ‘थलाइवर 173’, अब कौन करेगा फिल्म का डायरेक्शन?

Last Updated:November 14, 2025, 09:02 IST
रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसका टाइटल फिलहाल ‘थलाइवर 173’ रखा गया है. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा पेंच फंस गया है. जिस डायरेक्टर को फिल्म के निर्देशन की कमान सौंपी गई थी, उन्होंने अब अपने हाथ खींच लिए हैं. उनका नाम है सुंदर सी. अब सवाल उठ रहा है कि रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी कौन उठाएगा.
<strong>नई दिल्ली.</strong> सुपरस्टार रजनीकांत की ‘थलाइवर 173’ फिल्म का हाल ही में ऐलान किया गया. इस मूवी के निर्देशन की कमान सुंदर सी को सौंपी गई. इसके साथ ही बताया गया कि कमल हासन की राजकमल फिल्म्स कंपनी इस फिल्म का निर्माण करेगी. रजनीकांत और कमल हासन के साथ निर्देशक सुंदर सी के जुड़ने से इस फिल्म को लेकर बड़ी उम्मीदें बढ़ गई हैं.

इस बीच निर्देशक सुंदर सी ने अचानक फिल्म से हटने की घोषणा की है. इस बारे में उन्होंने जारी किए गए बयान में कहा है कि अप्रत्याशित और अपरिहार्य कारणों से उन्होंने रजनीकांत की 173वीं फिल्म से हटने का कठिन निर्णय लिया है.

सुंदर सी ने अपने सबसे बड़े अवसर के लिए रजनीकांत और कमल हासन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वह रजनीकांत के फैंस से माफी मांगते हैं क्योंकि अब वह इस फिल्म का डायरेक्शन नहीं कर रहे हैं.

इस स्थिति में रजनीकांत और कमल हासन कीफिल्म को कौन निर्देशित करेगा, इसको लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. इस बीच दो निर्देशकों के नाम सामने आ रहे हैं. सबसे पहले, तमिल सिनेमा के वरिष्ठ निर्देशक केएस रविकुमार का नाम लिया जा रहा है.

केएस रविकुमार, कमल हासन और रजनीकांत की कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. आखिरी बार उन्होंने रजनीकांत के साथ ‘लिंगा’ फिल्म में काम किया था. यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी. हालांकि, 2019 के बाद से केएस रविकुमार ने फिल्मों का निर्देशन बंद कर दिया और अब एक्टर के रूप में काम कर रहे हैं. इससे यह सवाल उठता है कि क्या वह फिर से फिल्म निर्देशन में लौटेंगे.

रजनीकांत की फिल्म से सुंदर सी के हटने के बाद अब इस मूवी को कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित किए जाने की संभावना है, ऐसी खबरें सामने आई हैं कि ‘पेट्टा’ फिल्म के लिए संगीत देने वाले अनिरुद्ध रजनीकांत की अपकमिंग मूवी के लिए भी म्यूजिक दे सकते हैं.

लंबे समय से तमिल सिनेमा में यह चर्चा हो रही है कि रजनीकांत और कार्तिक सुब्बाराज एक बार फिर से साथ काम कर सकते हैं. हालांकि, अभी मेकर्स की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.

वैसे राजकमल कंपनी ने सुंदर सी के हटने के फैसले और नए निर्देशक के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी के एक्स पेज पर रजनीकांत की फिल्म को सुंदर सी द्वारा निर्देशित किए जाने की घोषणा अभी भी वही है. अब रजनीकांत और कमल हासन की फिल्म का डायरेक्शन कौन करेगा, इसको लेकर उत्सुकता बढ़ गई है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 14, 2025, 09:02 IST
homeentertainment
कमल हासन और रजनीकांत को बड़ा झटका! सुंदर सी ने छोड़ी ‘थलाइवर 173’



