कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट से पहले स्वच्छता की धूम, हाड़ोती को पर्यटक हब बनाने की बड़ी मुहिम

Last Updated:December 23, 2025, 14:27 IST
Kota News Hindi : कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट से पहले हाड़ोती अंचल को स्वच्छ और पर्यटक-अनुकूल बनाने की दिशा में बड़ा अभियान शुरू हो गया है. होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, कोटा डिवीजन की पहल पर कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में प्रशासन और निकायों के सहयोग से व्यापक स्वच्छता मुहिम चलाई जा रही है, ताकि देश-विदेश से आने वाले टूर ऑपरेटर्स को सकारात्मक संदेश दिया जा सके.
कोटा/बूंदी : कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट को लेकर हाड़ोती अंचल को स्वच्छ, सुंदर और पर्यटक-अनुकूल बनाने की दिशा में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, कोटा डिवीजन ने बड़ा कदम उठाया है. कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में जिला प्रशासन, नगर निगम और नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान का उद्देश्य देश-विदेश से आने वाले टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एक्सपर्ट्स, यूट्यूबर्स और ब्लॉगर्स को स्वच्छ हाड़ोती का सकारात्मक संदेश देना है.

होटल फेडरेशन की ओर से बूंदी में डस्टबिन वितरण का कार्य भी किया जा रहा है, ताकि स्वच्छता को स्थायी रूप दिया जा सके. इसके साथ ही 24 दिसंबर को बूंदी में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने की घोषणा की गई है, जिसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सामाजिक संगठनों की भागीदारी रहेगी.

फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी और महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि ट्रैवल मार्ट के आयोजन को देखते हुए हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की व्यापक मुहिम शुरू की गई है. बूंदी में फेडरेशन के सभी पदाधिकारी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
Add as Preferred Source on Google

अशोक माहेश्वरी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जनभागीदारी से ही यह अभियान सफल होगा. उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय नागरिक, व्यापारी, उद्यमी और समाजसेवी संस्थाएं आगे आएं, तो हाड़ोती को स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमण-मुक्त बनाया जा सकता है.

ट्रैवल मार्ट के आयोजन को देखते हुए हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की व्यापक मुहिम शुरू की गई है. बूंदी में फेडरेशन के सभी पदाधिकारी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
First Published :
December 23, 2025, 14:27 IST
homerajasthan
कोटा-बूंदी: ट्रैवल मार्ट हेतु स्वच्छता व पर्यटन स्थल सौंदर्यीकरण



