Rajasthan
big changes in nursing admission process | जीएनएम, बीएससी नर्सिंग व पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव
जयपुरPublished: Dec 08, 2022 08:51:08 pm
अब निजी फैडरेशन की नहीं चलेगी मनमानी, नर्सिंग में भी 100 फीसदी सीटों पर सरकार मेरिट से देगी प्रवेश

विकास जैन जयपुर। राज्य में अन्य प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया की तरह ही अब नर्सिंग में भी 100 प्रतिशत सीटों पर राज्य सरकार अपने स्तर पर मेरिट के जरिये ही प्रवेश देगी। यह बदलाव 2023-24 सत्र से लागू होगा। हालांकि 2022-23 सत्र में फैडरेशन के पास यह अधिकार बरकरार रहेगा। लेकिन इस सत्र में भी उसके पास सीटों का दायरा 50 से घटाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है। उक्त सभी बदलाव राज्य में संचालित सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त नर्सिंग स्कूलों में लागू होंगे।