Entertainment
अब कहां है 'चक दे इंडिया!' के डायरेक्टर? बनाई सिर्फ 3 फिल्में, हुए गुमनाम

भारत का कोई खेल हो या फिर किसी के लिए बड़ा इवेंट हर मौके पर साल 2007 की ब्लॉकबस्टर स्पोर्ट ड्रामा ‘चक दे इंडिया!’ का गाना बजना तय है. इस फिल्म का टाइटल ट्रैक बहुत ही एनर्जेटिक है. हाल में टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप में तो यह गाना न जाने कितनी ही बार बजा होगा. इस गाने की तरह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर थी. फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे.