भारत-पाकिस्तान बॉर्डर एरिया में धर्म परिवर्तन की बड़ी साजिश का खुलासा, विदेश से जुड़े तार आए सामने

Last Updated:December 19, 2025, 12:20 IST
Ganganagar News : राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में जबरन और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर से राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर एरिया में स्थित श्रीगंगानगर जिले में धर्म परिवर्तन के प्रयास का मामला सामने आया है. यह मामला श्रीकरणपुर में हुआ है. पुलिस ने इस मामले में जर्मनी दंपति समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें दो लोग दक्षिण भारत के कर्नाटक और केरल के रहने वाले हैं.
धर्मातंरण के आरोप में हिरासत में लिया गया कपल जर्मनी का रहने वाला है.
श्रीगंगानगर. राजस्थान में जबरन या फिर प्रलोभन देकर धर्मातंरण करवाने के खिलाफ कानून बन चुका है. लेकिन यहां धर्मांतरण और धर्मातंरण के प्रयासों की साजिशें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राजस्थान में जबरन या फिर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की ये साजिशें सूबे के बॉर्डर इलाकों में ज्यादा हो रही है. ताजा मामला भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर जिले में सामने आया है. यहां स्थानीय पब्लिक की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके होश फाख्ता हो गए. इस मामले के तार विदेश से जुड़े हुए सामने आए हैं. पुलिस ने प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास में विदेशी दंपति समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है. यह दंपति जर्मनी का रहने वाला है. पुलिस जिन चार अन्य लोगों को पकड़ा है उनमें से दो केरल और कर्नाटक के हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार धर्म परिवर्तन के प्रयास का यह मामला श्रीकरणपुर कस्बे में सामने आया है. श्रीकरणपुर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास ही स्थित है. श्रीकरणपुर के वार्ड नंबर 22 में लक्कड़ मंडी में श्रीगुरुनानक दरबार के पास किराए के मकान में संदिग्ध गतिविधियां होते देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. लोगों ने आशंका जताई थी कि यहां धर्मातंरण जैसी कोई गतिविधियां हो रही है. इस पर देर रात को श्रीकरणपुर थाना पुलिस और डीएसपी पुष्पेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे. उस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई.
राजस्थान में धर्म परिवर्तन का घिनौना खेल, एक पादरी ने 450 लोगों को बना डाला ईसाई, हर महीने 20 का था टारगेट
किराये के मकान में चल रहा था खेलपुलिस जब मकान के अंदर पहुंची तो वहां में छोटा चर्च बना हुआ था. वहां पर दो विदेशी महिला और पुरुष समेत कुछ अन्य लोग जमा थे. पूछताछ में वे लोग पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यहां धर्म परिवर्तन के प्रयासों की गतिविधियां की जा रही थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते काफी समय से इस मकान में अनजान लोगों का आना जाना बना हुआ है. इस पर पुलिस ने जर्मन दंपति समेत कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई.
जर्मनी का रहने वाला है दंपतिहिरासत में लिए गए लोगों में स्वैन बॉज बेट जेलर और उसकी पत्नी संदरा जर्मनी के रहने वाले हैं. इनके साथ जिन अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें कर्नाटक का संतोष वर्गीस, केरल का मैथ्यू तथा राजेश कंबोज और बलजिंदर सिंह खोसा शामिल हैं. डीएसपी ने बताया कि यह इलाका सीमा क्षेत्र है. यह प्रतिबंधित क्षेत्र की श्रेणी में आता है. यहां विदेशी नागरिकों के आवागमन और गतिविधियों के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होती है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विदेशी नागरिकों की ओर से इस कार्यक्रम के लिए कोई पूर्व स्वीकृति नहीं ली गई थी और यहां जो भी गतिविधियां की जा रही थी वो गुपचुप तरीके से की जा रही थी.
विहिप पदाधिकारी बोले-अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास था यहपुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़कने और तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न होने की आशंका रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से संबंधित लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर साफ आरोप लगाया गया कि ये लोग लालच देकर अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने इस संबंध में पुलिस को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
भरतपुर, झुंझुनूं और जयपुर में भी कई मामले सामने आ चुके हैंउल्लेखनीय है कि राजस्थान में जब तब जबरन या प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले सामने आते रहते हैं. ये मामले खासकर पूर्वी राजस्थान में उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे भरतपुर, शेखावाटी में हरियाणा की सीमा से सटे झुंझुनूं और भारत पाकिस्तान की सीमा से लगते श्रीगंगानगर तथा हनुमानगढ़ इलाके में ज्यादा सामने आते हैं. राजधानी जयपुर में भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. हनुमानगढ़ के अनूपगढ़ में भी बीते दिनों इस तरह का बड़ा मामला सामने आया था.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
December 19, 2025, 12:12 IST
homerajasthan
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर एरिया में धर्म परिवर्तन की बड़ी साजिश का खुलासा



