big decision While prescribing antibiotics doctors will have to write the reason on the prescription says Health Ministry | Antibiotics: एंटीबायोटिक्स लिखते समय डॉक्टर्स को पर्ची पर लिखनी होगी वजह, स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला

नई दिल्लीPublished: Jan 18, 2024 12:06:43 pm
सरकार ने एंटीबायोटिक दवाओं को अधिक मात्रा में लिखने पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए एक चेतावनी जारी की है, जिसमें डॉक्टरों से एंटीबायोटिक दवाएं लिखते समय निश्चित रूप से कारण लिखने के लिए कहा गया है।
हमारे देश में लोग एंटीबायोटिक का उपोग धड़ल्ले से करते हैं। इसे खाने का दुष्परिणाम क्या होता, इससे ज्यादातर लोग अंजान हैं। इस कारण हर वर्ष विश्व में कितनी मौतें होती है, हमारे स्वास्थ्य पर यह कितना बुरा असर डालता है, इस बारे जानना बेहद जरुरी है। अब इस गंभीर मसले पर सरकार ने ध्यान देना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल ने मेडिकल कॉलेजों के सभी डॉक्टरों से एक पत्र में अपील की है कि एंटीबायोटिक दवा लिखते समय उचित कारण का अनिवार्य रूप से उल्लेख करें। बता दें कि महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अंदर काम करती हैं।