Nokia के 8GB RAM वाले फोन पर मिल रही है बड़ी छूट, मिलती है दमदार बैटरी और खास प्रोसेसर

अमेज़न पर ग्राहकों को कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है. ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेज़न के मोबाइल सेक्शन पेज पर 5जी फोन के लिए अलग से ऑफर का ऐलान किया है. यहां से ऑफर के तहत ग्राहकों को 5जी फोन को काफी कम दाम पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है. बेस्ट ऑफर की बात करें तो यहां नोकिया G42 5G को ग्राहक 12,999 रुपये के बजाए 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक इस फोन को 9,450 रुपये तक के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. इसके अलावा इसपर कुछ बैंक ऑफर पर भी छूट पाई जा सकती है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी फीचर्स…
फीचर्स के तौर पर Nokia G42 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 560 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.56-इंच HD+ (720 x 1,612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कूलर पड़ गया है ठप तो जरूर चेक कर लें ये 2 चीज़ें, फेंकने लगेगा ठंडी हवा, कमरा होगा कूल-कूल
साथ ही डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी मिलता है. इस फोन में 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसर मिलता है.
मेमोरी के तौर पर Nokia G42 5G फोन भारत में 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में उपलब्ध है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है. कैमरे के तौर पर नोकिया के इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है. वहीं, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मिलता है.
ये भी पढ़ें- गर्मी में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं फोन के साथ ये गलतियां, हमेशा के लिए बर्बाद हो सकती है बैटरी
मिलती है 20W की चार्जिंगपावर के लिए Nokia G42 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड के तौर पर मिलता है.
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 06:18 IST