32-इंच से लेकर 55-इंच तक Samsung के बड़े साइज़ के TVs पर तगड़ी छूट, कई मॉडल के दाम हुए आधे

साल के आखिर में सेल का दौर जारी है और इसी बीच सैमसंग के Smart LED TVs पर बड़ी कीमत कटौती देखने को मिल रही है. अगर आप लंबे समय से नया टीवी खरीदने की सोच रहे थे, तो यह समय आपके लिए सही साबित हो सकता है. खास बात यह है कि 32-इंच, 43-इंच और 55-इंच जैसे पॉपुलर साइज वाले सैमसंग Smart TVs अब पहले से काफी सस्ते हो गए हैं.
फिलहाल Reliance Digital पर एक लिमिटेड-टाइम सेल चल रही है, जिसमें सैमसंग के Tizen OS वाले स्मार्ट टीवी पर भारी छूट के साथ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. छोटे कमरे के लिए कॉम्पैक्ट टीवी हो या लिविंग रूम के लिए बड़ा 4K टीवी, हर जरूरत के हिसाब से अलग-अलग मौजूद हैं.
32-इंच सैमसंग Smart TV-छोटे कमरे या बेडरूम के लिए 32-इंच HD रेडी स्मार्ट TV सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मॉडल है. इस पर 22% की छूट दी जा रही है और अब इसकी कीमत ₹13,990 हो गई है, जो पहले ₹17,900 थी.
बैंक ऑफर के बाद इसकी कीमत और घटकर ₹12,990 तक आ सकती है. साइज छोटा होने के बावजूद इसमें HDMI, USB और Wi-Fi जैसे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं.
कुल मिलाकर, अगर आप भरोसेमंद ब्रांड का स्मार्ट टीवी कम कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो Reliance Digital पर चल रही यह सैमसंग TV सेल एक बेहतरीन मौका है.
43-इंच सैमसंग Smart TV-मिड-साइज टीवी चाहने वालों के लिए 43-इंच फुल HD स्मार्ट LED TV एक अच्छा ऑप्शन है. ये टीवी अब ₹21,990 में मिल रहा है, जबकि इसकी लॉन्च कीमत ₹27,550 थी. यानी करीब 20% की छूट दी जा रही है.
इसके अलावा बैंक ऑफर के तहत ₹1,000 की अडिशनल छूट भी मिल सकती है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत ₹20,990 हो जाती है. कनेक्टिविटी के मामले में इसमें HDMI, USB, Wi-Fi और Bluetooth मौजूद हैं.
55-इंच सैमसंग 4K Smart TV-अगर आप बड़े स्क्रीन वाले प्रीमियम टीवी की तलाश में हैं, तो 55-इंच सैमसंग Crystal 4K Ultra HD Smart TV एक शानदार डील है. इस टीवी की कीमत अब ₹37,490 हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत ₹55,220 थी. यानी सीधे 32% की भारी छूट मिल रही है.
इस टीवी में शानदार 4K रेजोल्यूशन, HDR सपोर्ट और सैमसंग का टाइजेन OS मिलता है, जिससे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और YouTube जैसे ऐप्स आसानी से चलाए जा सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI पोर्ट, USB, Wi-Fi, Bluetooth और LAN पोर्ट दिए गए हैं.



