बारां में बड़ा धमाका… बारिश ने टाला भयानक हादसा, समय पर ना होता ये काम तो मच जाता कोहराम!

Last Updated:October 27, 2025, 22:48 IST
Baran News : सिमलिया गांव के पास टोरेंटो गैस कंपनी की सीएनजी गाड़ी में धमाका हुआ, बारिश से बड़ा हादसा टला, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने क्षेत्र खाली करवाया, कोई जनहानि नहीं हुई.
विपिन शर्मा/बारां. मांगरोल क्षेत्र के सिमलिया गांव के पास उस समय हड़कंप मच गया जब टोरेंटो गैस कंपनी की एक सीएनजी गाड़ी में अचानक जोरदार धमाका हो गया. धमाके के बाद गैस का घना गुबार पूरे इलाके में फैल गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. देखते ही देखते गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, बारिश के कारण गैस का रिसाव तेजी से फैल नहीं सका और एक बड़ी दुर्घटना टल गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टोरेंटो गैस की यह गाड़ी दोपहर सिमलिया गांव के पास से गुजर रही थी. तभी अचानक उसमें से तेज आवाज के साथ धमाका हुआ और गैस का दबाव कम होते ही सफेद गुबार पूरे क्षेत्र में छा गया. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. बारिश होने से गैस हवा में मिल गई और किसी तरह की जनहानि या आगजनी नहीं हुई.
धमाके से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिसधमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. कुछ देर के लिए गांव में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. सूचना पर मांगरोल थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने एहतियातन गांव के आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया और गैस गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. बाद में गाड़ी को पुलिस की निगरानी में मांगरोल ले जाया गया ताकि गैस रिसाव को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सके.
बरसात से टला बड़ा हादसापुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय तेज बारिश हो रही थी, जिसके चलते गैस का घनत्व कम हो गया और रिसाव अधिक देर तक हवा में नहीं रहा. अगर मौसम साफ होता तो गैस के फैलाव से आग लगने या दम घुटने जैसी स्थिति बन सकती थी. पुलिस ने कहा कि हादसे में किसी के घायल होने या किसी तरह की संपत्ति को नुकसान की सूचना नहीं है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Baran,Rajasthan
First Published :
October 27, 2025, 22:48 IST
homerajasthan
बारां में बड़ा धमाका… बारिश ने टाला हादसा, ना होता ये काम तो मच जाता कोहराम!



