National
big explosion in israeli embassy in delhi security forces alert seized area search operation starts | दिल्ली में इजरायल एंबेसी के पास धमाका, मचा हड़कंप, स्पेशल सेल की टीम भी मौके पर

राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित इजरायली एंबेसी के पास शाम 5:10 बजे धमाके हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल सेल ने इलाके को घेर दिया है।
दिल्ली में स्थित इजरायली एम्बेसी के पीछे खाली पड़े प्लॉट में धमाका हुआ। इस धमाके की जानकारी एक शख्स ने पुलिस को कॉल कर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस और स्पेशल सेल की टीम सर्च ऑपरेशन में लगी है, पर अब तक कुछ मिला नहीं है। इस धमाके की पुष्टि इज़रायली एम्बेसी ने भी कर दी है। इजरायली एम्बेसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि शाम 5:10 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा दल अभी भी स्थिति की जांच कर रहे हैं।”