जयपुर नगर निगम हैरिटेज में बड़ा खेल! 8 कांग्रेस पार्षदों का BJP को समर्थन, कौन बनीं मेयर?

जयपुरः जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कार्यवाहक मेयर की नियुक्ति कर दी गई. कुसुम यादव को मेयर का चार्ज सौंपा है. तो वहीं, कांग्रेस के दर्जन भर पार्षद बीजेपी के सम्पर्क में हैं. कांग्रेस के कई पार्षदों ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस पार्टी के 8 पार्षदों ने बिना शर्त भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया है. इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बीजेपी, कांग्रेस के पार्षदों को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल कराएगी. मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी कार्रवाई करेगी.
बता दें कि निलंबित मेयर मुनेश गुर्जर की कार्यशैली से परेशान होकर कांग्रेस पार्टी के एक दर्जन से ज्यादा पार्षद पिछले 6 महीने से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के संपर्क में थे. इनमें सिविल लाइंस, आदर्श नगर और किशनपोल विधानसभा के पार्षद थे. ये लोग मुनेश गुर्जर से प्रताड़ित होकर उन्हें पद से बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे. तीन दिन पहले यानी 21 सितंबर को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से इन पार्षदों की अनौपचारिक मुलाकात हुई थी. इसमें से 8 पार्षदों ने उसी वक्त बीजेपी में आने का समर्थन किया था.
यह भी पढ़ेंः आलाकमान से बात हुई… कुमारी सैलजा को क्या मिल गया भरोसा? बोलीं- सोच समझकर फैसला लेगी कांग्रेस
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को बिना शर्त बीजेपी जॉइन करने का हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र दिया. सोमवार देर रात यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से भी कांग्रेस के कई पार्षदों ने मुलाकात कर बधाई दी थी. कांग्रेस के जिन आठ पार्षदों ने भाजपा का दामन थामा है. उसमें मनोज मुद्गल वार्ड 35, उत्तम शर्मा वार्ड 49, ज्योति चौहान वार्ड 46, सुशीला देवी वार्ड 63, अरविंद मीठी वार्ड 71, मोहम्मद जकरिया वार्ड 65, पारस जैन वार्ड 80, संतोष कर वार्ड 78 के नाम शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर बिना शर्त समर्थन पत्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया गया है. कुल एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेस पार्षद BJP के संपर्क में हैं, जो जल्द ही भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दे सकते हैं.
मामले को लेकर कांग्रेस जानकारी जुटा रही है. प्रदेश कांग्रेस महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि अभी मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. इन सभी पार्षदों को पूर्व में भी जयपुर जिला कमेटी ने नोटिस दिया था. अब पार्टी तफ्तीश कर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी.
उधर, भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर पार्षद उत्तम शर्मा ने कहा कि अभी केवल हमने महापौर बनाने के लिए अपना समर्थन दिया है. भाजपा ज्वाइन करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. तो वहीं, नगर निगम हेरिटेज की कार्यवाहक महापौर बनाई गईं कुसम यादव भाजपा कार्यालय पहुंची. उन्होंने कहा कि हेरिटेज निगम क्षेत्र में सफाई मेरी पहली प्राथमिकता है. जयपुर में अटके हुए सभी कामों को प्राथमिकता से किया जाएगा. संगठन ने मुझ पर भरोसा जताया उसके लिए आभार. हेरिटेज क्षेत्र में खराब सड़कें, बंद रोड लाइट और सीवरेज के काम पर फोकस किया जाएगा.
Tags: Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 19:30 IST