पिक्सल 9 लॉन्चिंग से पहले आई बड़ी खुशखबरी, कंपनी ने खूब सस्ता कर दिया Google Pixel 8, मची लूट

गूगल पिक्सल 9 सीरीज़ को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा और उससे पहले ही कंपनी ने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दे दी है. कंपनी के दमदार फोन गूगल पिक्सल 8 की कीमत में कटौती कर दी गई है. दाम कम होने के बाद ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. यूज़र्स इस फोन को बैंक ऑफर और एक्सचेंज कैशबैक के साथ अडिशनल डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. आइए जानते हैं फोन को कितने सस्ते में खरीदा जा सकता है.
Pixel 8 को फ्लिपकार्ट पर 58,999 रुपये (8GB + 128GB) में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं फोन के 8GB + 256GB वेरिएंट को 68,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे हेज़ल, मिंट, ओब्सीडियन और रोज़ शेड्स में लिस्ट किया गया है. बैंक ऑफर की बात करें तो ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए 4,000 रुपये तक की छूट या फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए 5% की छूट पाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें- AC में मिलता है एक सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, 99% लोग कभी नहीं देते इसपर ध्यान
ग्राहक कॉम्बो ऑफर के जरिए 3,000 रुपये की छूट भी पा सकते हैं. साथ ही यूपीआई लेनदेन के माध्यम से 700 रुपये तक की छूट का फायदा भी पाया जा सकता है. इसके अलावा इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत 4,000 रुपये की छूट भी पाई जा सकती है.
Photo: Flipkart.
बता दें कि पिक्सल 9 को अगले महीने अगस्त में लॉन्च किया जाएगा. तो अगर आप थोड़ा ज्यादा खर्च कर सकते हैं और नए फोन का इंतजार करना चाहते हैं तो थोड़ा रुक सकते हैं. नहीं तो गूगल पिक्सल 8 भी एक अच्छा फोन है और इसे कम दाम में खरीदने का बेहतरीन मौका है.
ये भी पढ़ें- जियो ने दी खुशखबरी, मात्र 175 रु में दे रहा है फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, नेटफ्लिक्स का पैक भी खूब सस्ता
कैसे हैं Google Pixel 8 के फीचर्सGoogle Pixel 8 में 6.2-इंच का OLED पैनल डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. ये FHD+ रेज़ोलूशन के साथ आता है. गूगल पिक्सल में आगे और पीछे गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दी गई है. फोन को पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 की रेटिंग मिलती है.
गूगल Pixel 8 में गजब का प्राइमेरी कैमरा है, जो 50 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL GN2 सेंसर से लैस है. गूगल पिक्सल 8 को पावर देने वाला Google का नया Tensor G3 चिप दिया गया है जो टाइटन M2 को-प्रोसेसर के साथ आता है. गूगल का कहना है कि नई चिप ने AI और कैमरा चॉप्स के लिए बेहतर ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग के लिए GPU, ISP और NPU में सुधार किया है.
गूगल Pixel 8 में प्राइमेरी कैमरे में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है. पिक्सल 8 प्रो पर एक टेम्प्रेचर सेंसर है. इन दोनों फोन में 10.5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए गूगल पिक्सल 8 में 4575mAh की बैटरी है, जो कि 27W फास्ट चार्जिंग और 18W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Tags: Google, Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 09:40 IST