लोको पायलट के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे बोर्ड का आ गया बड़ा आदेश, क्रू कंट्रोलर को अलर्ट, जानें पूरा मामला – Railway Board flags violations of continuous night duty norm for drivers loco pilots alert issued
नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड ने सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) से लोको पायलट जैसे रनिंग स्टाफ के लिए लगातार रात की ड्यूटी से संबंधित निर्देशों के उल्लंघन के मामले में क्रू कंट्रोलर को अलर्ट जारी करने को कहा है. बोर्ड ने CRIS के मैनेजिंग डायरेक्टर को 26 दिसंबर 2024 को लिखे अपने पत्र में कहा कि बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार, रनिंग स्टाफ के लिए लगातार रात की ड्यूटी चार रात तक सीमित होनी चाहिए और चौथी रात्रि ड्यूटी मुख्यालय के लिए होनी चाहिए.
रेलवे बोर्ड ने कहा, ‘हालांकि, यह देखा गया है कि सीएमएस (Crew Management System) में अलर्ट के अभाव के कारण लगातार चार रातों के बाद भी रनिंग स्टाफ की नाइट ड्यूटी जारी रखकर रेलवे इन निर्देशों का उल्लंघन कर रहा है.’ पत्र में कहा गया कि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर से संबंधित सीएमएस रिपोर्ट में लोको पायलटों की पांच या पांच से अधिक लगातार नाइट ड्यूटी के महीनावार 1360, 1224 और 696 मामले दर्ज किए गए. सीआरआईएस को अलर्ट देने का सुझाव देते हुए कहा गया कि यदि रनिंग स्टाफ लगातार तीन नाइट ड्यूटी पूरी कर ले तो इस संबंध में एक अलर्ट दिया जाना चाहिए कि नाइट ड्यूटी के लगातार तीन दिन हो गए हैं. इसी तरह लगातार चार नाइट ड्यूटी होने पर अलर्ट दिया जाना चाहिए. रेलवे बोर्ड ने कहा, ‘सीआरआईएस को सीएमएस एप्लिकेशन में उपरोक्त अलर्ट प्रदान करने की सलाह दी जाती है.’
दिल्लीवालों अलर्ट हो जाओ, तैनात किए जा रहे 10 हजार जवान, नहीं माने तो खटाखट एक्शन, कनॉट प्लेस पर खास नजर
DRM की नियुक्तिरेलवे बोर्ड ने करीब ढाई महीने के इंतजार के बाद 23 DRM की नियुक्ति की है. नियुक्तियां गुरुवार से प्रभावी हो गईं. किसी रेल डिवीजन के कामकाज को देखने के लिए नियुक्त मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) का कार्यकाल दो साल का होता है, जिसके बाद उनका जोनल मुख्यालय में उसके समान किसी पद पर या प्रमोशन के साथ ट्रांसफर कर दिया जाता है. बोर्ड ने संबंधित जोन के मैनेजर को जारी आदेश में उन्हें वर्तमान में सेवारत डीआरएम की जगह नए डीआरएम की नियुक्ति के फैसले से अवगत करा दिया है.
ये हैं 23 रेल डिवीजनइन 23 मंडलों में पश्चिम मध्य रेलवे में कोटा और जबलपुर, उत्तर पश्चिम रेलवे में अजमेर, पश्चिम रेलवे में रतलाम और मुंबई (बीसीटी), दक्षिण पश्चिम रेलवे में हुबली, मध्य रेलवे में सीएसटीएम, सोलापुर, नागपुर और पुणे, उत्तर रेलवे में अंबाला, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रायपुर, बिलासपुर और नागपुर, पूर्व तटीय रेलवे में वाल्टेयर, उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे में लुमडिंग, पूर्व रेलवे में मालदा, दक्षिण पूर्व रेलवे में चक्रधरपुर, पूर्वोत्तर रेलवे में लखनऊ और इज्जतनगर, दक्षिण मध्य रेलवे में गुंटकल और गुंटूर तथा दक्षिण पश्चिम रेलवे में बेंगलुरु हैं.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, National News
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 22:38 IST