आ गई बड़ी खुशखबरी, 11 लाख महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी, ऐसे मिलेगा सरकारी लाभ

महिमा जैनजयपुर. राजस्थान में लखपति दीदी योजना के जरिए 11 लाख महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है. 3 साल हासिल के दौरान करेगी. चुनावी घोषणा पत्र में बड़ी घोषणा के तौर पर लखपति दीदी योजना का प्रचार प्रसार किया गया था. बता दें कि लखपति दीदी योजना से महिलाओं में कौशल विकास कर सालाना आमदनी एक लाख रुपए की जाएगी. राजस्थान में योजना पर काम चल रहा है. इसके तहत सरकार महिलाओं को ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार की कई गतिविधियों में शामिल करते हुए उनकी आय बढ़ाएगी.
सरकार ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्रदेश की 11.24 लाख महिलाओं को तीन साल में लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य तय किया है, जिनमें से 2.80 लाख से अधिक महिलाएं लखपति दीदी की श्रेणी में आ चुकी हैं. आचार संहिता खत्म होने के बाद अब लखपति दीदी योजना रफ़्तार पकड़ेगी. मंत्री मंजू बाघमार ने बताया महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भाजपा सरकार सदैव तत्पर रही है. हमने तय किया है कि गांव-गांव में जो भी महिला आगे बढ़ना चाहती है; उसे सरकार मदद करेगी.
1-5 लाख रुपये तक की ब्याजमुक्त आर्थिक सहायता, कई गांवों में मिला सीधा लाभसमय -समय पर सरकार ने महिलाओं को लेकर कई नवाचार किए है. इस योजना के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 1-5 लाख रुपये तक की ब्याजमुक्त आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. वही, गाँव ठानी में इसका सीधा महिलाये लाभ उठा रही है . इसके साथ ही महिलाओं को वित्तीय और कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाता है.
आर्थिक सहायता, बिजनेस प्लानिंग, वित्तीय ज्ञान और माइक्रो क्रेडिट भीइसमें एलईडी बल्ब बनाने से लेकर प्लंबिंग, ड्रोन रिपेयरिंग जैसे तकनीकी काम सिखाए जाते हैं. इन तकनीकी काम के आधार पर कौशल महिलाओं का चयन किया जाता है. 18 से 50 वर्ष की महिलाएं योजना के तहत सहायता प्राप्त कर सकती हैं. योजना में स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता, बिजनेस प्लानिंग, वित्तीय ज्ञान और माइक्रो क्रेडिट की सुविधा प्रदान की जाती है, साथ ही बताया राजस्थान में करीब 2 लाख महिलाओ को इस योजना का लाभ मौजूदा समय में दिया जा रहा है. उम्मीद है राज्य सरकार की लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही महिलायें सशक्त भी होगी.
Tags: Jaipur news, Rajasthan government, Rajasthan government news, Rajasthan news, Rajasthan news live, Rajasthan News Update, Sarkari Yojana
FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 17:51 IST