लेकसिटी पर्यटन में बड़ा उछाल! नवंबर तक 18.57 लाख सैलानी, दिसंबर में टूटेगा रिकॉर्ड

Last Updated:December 13, 2025, 12:17 IST
Udaipur Tourism Record 2025: लेकसिटी उदयपुर में जनवरी से नवंबर 2025 तक 18.57 लाख पर्यटक पहुँचे हैं, जो पिछले पूरे साल के रिकॉर्ड (20.10 लाख) से सिर्फ 1.52 लाख कम है. नवंबर में विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. 21 दिसंबर से शुरू होने वाले शिल्पग्राम महोत्सव और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के चलते दिसंबर में 2 लाख से अधिक पर्यटक आने की उम्मीद है, जिससे इस साल उदयपुर पर्यटन का नया रिकॉर्ड बनना तय माना जा रहा है.
Udaipur Tourism Record 2025: लेकसिटी उदयपुर में पर्यटन की चमक इस साल भी लगातार बनी हुई है. जनवरी से नवंबर 2025 तक शहर में कुल 18 लाख 57 हजार 654 पर्यटक पहुँचे हैं. इसमें 17 लाख 16 हजार 700 देसी और 1 लाख 40 हजार 954 विदेशी सैलानी शामिल हैं. जबकि पिछले पूरे साल (2024) में कुल 20 लाख 10 हजार 650 पर्यटक आए थे. ऐसे में अब उदयपुर महज 1 लाख 52 हजार 996 पर्यटक पीछे है और दिसंबर माह में यह अंतर आसानी से पूरा होने की उम्मीद है.
पर्यटन विभाग के आँकड़ों के अनुसार, नवंबर माह में 1 लाख 98 हजार 51 पर्यटक उदयपुर पहुँचे. इनमें 1 लाख 76 हजार देसी और 22 हजार 51 विदेशी पर्यटक शामिल रहे. अक्टूबर की तुलना में नवंबर में कुल पर्यटकों की संख्या 50 हजार 94 कम रही. इसकी मुख्य वजह देसी पर्यटकों की संख्या में आई गिरावट रही, जो अक्टूबर के मुकाबले 57 हजार कम रही. हालाँकि, इस दौरान विदेशी पर्यटकों की संख्या में 4,906 की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की मजबूत वापसी को दर्शाती है.
पर्यटन अब फेस्टिव सीजन पर निर्भर नहीं
अक्टूबर माह में दीपावली जैसे बड़े त्योहार होने के कारण देसी पर्यटकों की संख्या अधिक रही थी. इसके उलट नवंबर में कोई बड़ा उत्सव नहीं नहीं होने के बावजूद करीब दो लाख पर्यटकों का आना यह साबित करता है कि उदयपुर अब सिर्फ फेस्टिव सीजन पर निर्भर नहीं रहा, बल्कि यहाँ स्थिर पर्यटन मांग बनी हुई है. इसके साथ ही नवंबर में मौसम भी पर्यटकों के लिए अनुकूल रहा, जिससे झीलों की नगरी की खूबसूरती ने सैलानियों को खासा आकर्षित किया. मासिक आँकड़ों पर नज़र डालें तो अक्टूबर सबसे बेहतर माह रहा, जब 2 लाख 50 हजार 145 पर्यटक पहुँचे.
दिसंबर में बनेगा नया रिकॉर्ड
अब पर्यटन कारोबारियों की निगाहें दिसंबर पर टिकी हैं. 21 दिसंबर से 10 दिवसीय शिल्पग्राम महोत्सव का आयोजन होगा, जिसे हर साल लाखों सैलानी देखने पहुँचते हैं. इसके अलावा 31 दिसंबर को न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में खास तैयारियाँ की जा रही हैं. कई होटल्स ने विशेष पैकेज और इवेंट्स भी लॉन्च किए हैं. पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि दिसंबर पीक सीजन में औसतन 2 लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं. ऐसे में इस साल उदयपुर का पर्यटन आँकड़ा न सिर्फ पिछले साल के रिकॉर्ड को पार करेगा, बल्कि एक नया कीर्तिमान भी स्थापित कर सकता है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
December 13, 2025, 12:17 IST
homerajasthan
लेकसिटी पर्यटन में बड़ा उछाल! नवंबर तक 18.57 लाख सैलानी, दिसंबर में टूटेगा…



