Rajasthan
छोटे हाथों का बड़ा कमाल, भरतपुर के लकी ने कबाड़ से बनाया हाई-स्पीड मिनी ट्रैक्टर

भरतपुर के छात्र ने कबाड़ से बनाया चलता-फिरता मिनी ट्रैक्टर, देखें Video
भरतपुर के 9वीं कक्षा के छात्र धनंजय लकी चौधरी ने कबाड़ और बाइक के पुराने पुर्जों से एक मिनी ट्रैक्टर तैयार किया है, जो सड़क पर 70 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है. इसे बनाने में लकी ने करीब तीन महीने और 60 हजार रुपये खर्च किए. मिनी ट्रैक्टर में गियर, ब्रेक, लाइट और हॉर्न जैसी सभी सुविधाएं हैं और यह 10-12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. लकी का यह नवाचार न केवल उनकी मेहनत और रचनात्मक सोच का उदाहरण है, बल्कि भरतपुर के युवाओं के लिए प्रेरणा भी बन गया है.
homevideos
भरतपुर के छात्र ने कबाड़ से बनाया चलता-फिरता मिनी ट्रैक्टर, देखें Video




