Big negligence Medical stores throwing injections bad medicines open

Last Updated:April 11, 2025, 12:16 IST
नीमकाथाना के भूदोली गांव में बिना परमिशन के झोलाछाप डॉक्टर मरीज को दवाइयां दे रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशिक्षित नहीं होने के बाद भी वे मरीज की जांच कर रहे हैं. X
खराब दवाइयां खा रही गाय
हाइलाइट्स
नीमकाथाना में मेडिकल वेस्ट खुले में फेंका जा रहा है.ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.झोलाछाप डॉक्टर बिना परमिशन के मरीजों की जांच कर रहे हैं.
सीकर:- नीमकाथाना के भूदोली गांव में मेडिकल स्टोर द्वारा खतरनाक मेडिकल वेस्ट खुले में फेंका जा रहा है. मेडिकल स्टोर द्वारा इंजेक्शन और खराब हुई दवाइयां खुले में फेंकी जा रही हैं. ऐसे में मेडिकल स्टोर की यह बड़ी लापरवाही गोवंश और अन्य जानवरों के मौत का कारण बन सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि इस मेडिकल स्टोर द्वारा फेंकी गई खराब दवाइयों को गाय खा रही है.
इनमें से कुछ गायें तो बीमार भी हो चुकी हैं. लोगों का कहना है कि खुले में फेंकी गई इंजेक्शन और नुकीली सुईयों से गांव के रहने वाले लोगों को भी खतरा है. इसको लेकर गांव के लोगों ने कई बार मेडिकल संचालक को इसकी शिकायत भी की है, लेकिन समस्या जस की तस है.
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे मरीजों की जांच आपको बता दें कि नीमकाथाना के भूदोली गांव में बिना परमिशन के झोलाछाप डॉक्टर मरीज को दवाइयां दे रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशिक्षित नहीं होने के बाद भी वे मरीज की जांच कर रहे हैं. इनके पास किसी प्रकार का मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं है.
कई बार इनके इलाज के बाद स्वास्थ्य बिगड़ने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं. इन्हीं झोलाछाप डॉक्टर और मेडिकल स्टोर द्वारा लापरवाही बढ़ाते हुए इंजेक्शन और खराब दवाइयां खुले में फेंकी जा रही हैं. जो गांव में रहने वाले लोगों और पशुओं के लिए खतरा बन रहा है.
प्रशासन को दी गई शिकायत, कार्रवाई की मांगग्राम पंचायत भूदोली के प्रशासक दिनेश जांगिड़ ने लोकल 18 को बताया कि उन्होंने इस गंभीर मामले की जानकारी सीएमएचओ और बीसीएमओ को दे दी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. गांव के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
इसके अलावा ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लापरवाह मेडिकल स्टोर्स और फर्जी चिकित्सकों पर तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जा सकें. दिनेश जांगिड़ ने बताया कि पहले भी इसको लेकर शिकायत की जा चुकी है. मेडिकल स्टोर को ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा नोटिस बिल जारी किया गया था. लेकिन, मेडिकल स्टोर संचालक कोई सुधार नहीं किया गया.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 11, 2025, 12:16 IST
homerajasthan
मेडिकल स्टोर और झोलाछाप डॉक्टरों के कारण गांव में बढ़ रहा है संकट! जानें कैसे