Rajasthan
Big News For Alcoholics Now Foreign Liquor Will Spill In Rajasthan | शराबियों के लिए आई बड़ी खबर, राजस्थान में छलकेगी अब विदेशी शराब
जयपुरPublished: May 11, 2023 04:30:29 pm
Foreign Liquor Will Spill In Rajasthan: राजस्थान में शराबियों के लिए अच्छी खबर है। आबकारी विभाग ने विदेशों से आने वाली शराब का दाम तय कर दिया है। अब अवैध तरीके से विदेशी शराब नहीं खरीदना पड़ेगा।
Foreign Liquor Will Spill In Rajasthan: राजस्थान में शराबियों के लिए अच्छी खबर है। आबकारी विभाग ने विदेशों से आने वाली शराब का दाम तय कर दिया है। अब अवैध तरीके से विदेशी शराब नहीं खरीदना पड़ेगा। विदेशों से आने वाल यह शराब अन्य से अधिक महंगी होगी। सरकार ने इनकी कीमत बढ़ा दी है। पिछले साल इसका दाम तय नहीं हो पाया था यही वजह है कि शराब की अवैध बिक्री हो रही थी। इससे राजस्थान को करोड़ों रुपए राजस्व की हानि हुई थी।