Rajasthan

राजस्थान की बड़ी खबरें: दौसा अस्पताल में अंधेरा, जयपुर विवाद में कार जली

राजस्थान न्यूज़ लाइव:  दौसा ज़िला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. रात के समय बिजली गुल हो गई, जिससे मरीज़ों को भारी परेशानी हुई. यहाँ तक कि लेबर रूम में भी बिजली गुल रही, जहाँ स्टाफ़ को मोबाइल की टॉर्च से प्रसूताओं को संभालना पड़ा. बच्चों के ICU में भी बिजली गुल रही. यह लापरवाही तब सामने आई जब दौसा ज़िला अस्पताल में ऑटोमेटिक जनरेटर मौजूद है, लेकिन लाइट जाने पर वे शोपीस बने रहते हैं.

जयपुर ग्रामीण: ज़मीनी विवाद में कार जलाईजयपुर ग्रामीण के रायसर के गठवाड़ी गाँव में ज़मीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में झगड़ा हो गया. एक पक्ष ने घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी, जिससे कार जलकर खाक हो गई. इस दौरान हुई आपसी मारपीट में महिलाओं समेत 4 जने घायल हो गए. पुलिस इस पूरे मामले की जाँच कर रही है.

बीकानेर: डिग्गी में युवती के शव मामले में आरोपी जेल भेजा गयाश्रीडूंगरगढ़/बीकानेर में डिग्गी में युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे हत्या के आरोपी ओंकारनाथ की रिमांड खत्म हो गई है. COनिकेत पारीक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी ओंकारनाथ को बीकानेर जेल भेज दिया गया है. यह शव सेरूणा थाना क्षेत्र के भोजास गाँव के खेत की डिग्गी में मिला था.

जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा के निर्देश पर पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की. जिले की 59 पुलिस टीमों ने 390 जगहों पर दबिश देकर 138 आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये गिरफ्तारी अलग-अलग मामलों में की गई, जिनमें वारंटियों, फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों को शामिल किया गया. अभियान का उद्देश्य कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करना और अपराधियों में भय पैदा करना था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे. इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिली है और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है.

जोधपुर में इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द

जोधपुर एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की दो प्रमुख फ्लाइट्स अचानक रद्द होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. दिल्ली और हैदराबाद से आने वाली सुबह की उड़ानें 6E2411 और 6E6471 रद्द कर दी गईं. इसके साथ ही जोधपुर से दिल्ली और हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट्स 6E5130 और 6E6473 भी रद्द रहीं. एयरलाइन ने यात्रियों को पहले ही सूचना दे दी थी, जिसके चलते अधिकांश यात्री एयरपोर्ट नहीं पहुंचे. हालांकि अचानक बदलाव से कई यात्रियों की यात्रा योजनाएँ प्रभावित हुईं. एयरलाइंस द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था और रिफंड से जुड़े विकल्प प्रदान किए जा रहे हैं.

बीकानेर–खाजूवाला: स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खुली

बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खस्ताहालत का खुलासा उस वक्त हुआ जब BCMO डॉ. मुकेश मीणा ने उप स्वास्थ्य केंद्र सियासर पंचकोसा और थारुसर का औचक निरीक्षण किया. दोनों केंद्र निरीक्षण के दौरान बंद मिले. ग्रामीणों ने शिकायत की कि OPD समय में दवाएं उपलब्ध नहीं होतीं और ANM नियमित रूप से ड्यूटी पर नहीं आती. BCMO ने लापरवाह ANM को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी समय पर ड्यूटी दें, NCD कार्य शत-प्रतिशत पूरा करें और सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाया जाए. कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई.

चित्तौड़गढ़: गृहकलह से दुखद घटना 

चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के बाड़ी गांव में गृहकलह के चलते मां और बेटी द्वारा विषाक्त पदार्थ सेवन करने की दर्दनाक घटना सामने आई. दोनों ने खेत पर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शवों को मोर्चरी भेजा. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था, जिसके तनाव में आकर यह कदम उठाया गया. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और परिवार के सदस्यों से पूछताछ जारी है. गांव में घटना से शोक का माहौल है.

सवाई माधोपुर में शॉर्ट सर्किट से छप्परपोश में आग

सवाई माधोपुर के पीपलवाड़ा नदी गांव में देर रात शॉर्ट सर्किट से छप्परपोश मकान में भीषण आग लग गई. हादसा इतना अचानक हुआ कि घर में मौजूद दो सगी बहनें 15 वर्षीय पूजा और 8 वर्षीय बिट्टू बच नहीं सकीं और मौके पर ही जिंदा जल गईं. छप्पर में बंधी करीब 15 बकरियां भी आग की चपेट में आकर जिंदा जल गईं. आग ने बाईक और घरेलू सामान को भी पूरी तरह राख कर दिया. सूचना मिलते ही मलारना डुंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बहनों के शव सीएचसी मलारना डुंगर भिजवाए. गांव में माहौल शोक से भर गया है.

बीकानेर में नकबजनी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर के दंतौर थाना क्षेत्र में 25 अगस्त को अर्जुनराम बिश्नोई के घर हुई नकबजनी का पुलिस ने खुलासा किया. चोरी में 25 तोला सोना और नगद राशि शामिल थी. पुलिस ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर एक कार जब्त की है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. चोरी का माल बरामद करने के प्रयास भी चल रहे हैं. दंतौर थानाधिकारी महेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की सराहना की है और पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा.

अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

अकबरपुर थाना पुलिस ने सावड़ी बास गांव में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब बनाने वाली भट्टियों में उत्पादन हो रहा है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीन भट्टियां नष्ट की और करीब 800 लीटर वाश बरामद कर नष्ट किया. शराब बनाने वाले माफिया मौके से फरार हो गए. थाना प्रभारी सीमा सिनसिनवार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. साथ ही शराब बनाने के उपकरणों को भी नष्ट किया गया. इस कदम से शराब माफिया पर प्रभाव पड़ा और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई.

बूंदी में रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत

बूंदी जिले में लाखेरी से बूंदी आते समय NH-29 पर रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई. हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. बस चालक मौके से फरार हो गया, जबकि ट्रक चालक और अन्य लोग घायल यात्रियों की मदद करने पहुंचे. स्थानीय पुलिस और राहत टीम घटनास्थल पर तुरंत पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा. घटना के कारण इलाके में यातायात प्रभावित हुआ. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार बस चालक की तलाश कर रही है.

राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

राजस्थान हाई कोर्ट परिसर को आज फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली. यह धमकी 31 अक्टूबर के बाद लगातार पांचवीं बार दी गई है. सुरक्षा कारणों से परिसर को खाली कराया गया और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए. पुलिस और प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और धमकी देने वालों की तलाश शुरू कर दी है. हाई कोर्ट अधिकारियों और कर्मियों को सुरक्षा निर्देश जारी किए गए हैं. धमकी के कारण न्यायिक कार्य प्रभावित नहीं होने पाए, इसके लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है.

पाली उद्योग ठप: ठेकेदार विवाद बढ़ा

पाली में उद्योगपतियों और सीईटीपी फाउंडेशन के बीच खींचतान के कारण कपड़ा उद्योग गहरे संकट से जूझ रहा है. विवाद के चलते फाउंडेशन पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया, जिससे 500 से अधिक औद्योगिक इकाइयां एक माह से बंद पड़ी हैं. उद्यमियों द्वारा ट्रीटमेंट प्लांट के ठेकेदार को भुगतान नहीं किए जाने पर ठेकेदार ने प्लांट बंद कर दिया. इसके चलते प्रदूषित पानी का ट्रीटमेंट रुक गया और फैक्ट्रियां ठप हो गईं. उद्योग बंद होने से रोजगार पर भी बड़ा संकट मंडरा रहा है, जिससे हजारों परिवार प्रभावित हैं.

बीसलपुर बांध – नहरों में पानी छोड़ने पर बैठक

टोंक जिले में बीसलपुर बांध से दाई और बाई नहरों में सिंचाई हेतु पानी छोड़ने को लेकर जल वितरण समिति की बैठक हुई. कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में किसानों की मांग पर नहरों में पानी छोड़ने पर सहमति बनी. बीसलपुर सिंचाई परियोजना के तहत किसानों को समय पर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। बांध में सिंचाई के लिए लगभग 8 TMC पानी रिजर्व रखा गया है, जिससे रबी फसल की तैयारी करने वाले किसानों को राहत मिलेगी.

बीसलपुर बैठक – अपडेटबीसलपुर बांध से नहरों में पानी छोड़े जाने को लेकर चल रही बैठक में किसानों ने नहरों की सफाई और मरम्मत में हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार करोड़ों रुपये खर्च करती है, लेकिन नहरों की हालत फिर भी खराब रहती है. कलेक्टर की अध्यक्षता में हो रही जल वितरण समिति की इस बैठक में दाई और बाई नहर में आज ही पानी छोड़ने की मांग दोहराई गई. बीसलपुर परियोजना के तहत 8 TMC पानी सिंचाई के लिए आरक्षित है, जिससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है.

अजमेर धमकी मेल मामला

अजमेर में जिला प्रशासन को एक बार फिर कलेक्ट्रेट और विश्व प्रसिद्ध दरगाह को उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है. मेल सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. पुलिस और सुरक्षा विभागों ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के साथ मिलकर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया. दरगाह क्षेत्र में भी सुरक्षा और सर्च ऑपरेशन बढ़ाया जाएगा. एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक शर्मा और अलग-अलग थानाधिकारी मौके पर मौजूद रहे. एजेंसियां मेल भेजने वाले की पहचान के लिए तकनीकी जांच में जुटी हैं.

बीसलपुर बांध – घोषणा

टोंक जिले में बीसलपुर बांध से दाई व बाई नहर में सिंचाई हेतु पानी छोड़ने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई. किसानों की मांग पर कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने आज ही नहरों में पानी छोड़ने की आधिकारिक घोषणा की. बीसलपुर सिंचाई परियोजना के तहत किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाएगा. बांध में 8 TMC पानी सिंचाई के लिए सुरक्षित रखा गया है, जिससे रबी सीजन की फसलों को समय पर सिंचाई मिल सकेगी. प्रशासन का दावा है कि पानी वितरण पारदर्शी तरीके से किया जाएगा.

अजमेर कलेक्ट्रेट को फिर से बम धमकी मेल

अजमेर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला एक और ईमेल मिला है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह मेल फिर से तमिलनाडु की लोकेशन से भेजा गया है. ईमेल भेजने वाले ने खुद को ‘एक्स तमिल टाइगर’ बताते हुए दावा किया कि पाकिस्तान के आईजी ने उसे अजमेर कलेक्ट्रेट का नक्शा उपलब्ध कराया था. धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है और सुरक्षा एजेंसियां ईमेल की तकनीकी जांच में जुट गई हैं.

डीग में पीछा कर पकड़े गए गौ-तस्कर

डीग में जिला स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गौ-तस्करों के गिरोह पर कड़ा शिकंजा कस दिया. टीम ने करीब 10 किलोमीटर तक पीछा कर पिकअप गाड़ी में भरे 7 गोवंश को मुक्त कराया. पुलिस ने पिकअप सहित सभी तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. नगर थाना इलाके में हुई इस कार्रवाई के बाद पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर प्रशासन की सक्रियता की सराहना की जा रही है.

नागौर बाइक चोरी मामला

नागौर शहर में एक होटल के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई, जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शहर में कुछ दिनों पहले भी ऐसी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लगातार हो रही वारदातों को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. नागौर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोग पुलिस से रात गश्त बढ़ाने और चोरी की बढ़ती घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj