Rajasthan

राजस्थान की बड़ी खबरें | Rajasthan Top News Today

Rajasthan News Live: पाली में सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर के भतीजे वीरेंद्र माथुर की पुत्री कोमल की शादी 22 नवम्बर को है. इस शादी समारोह में देशभर से प्रमुख नेता रणकपुर पहुँचेंगे. उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्ण कल विशेष विमान से जोधपुर पहुँचेंगे, जहाँ से वे सेना के हेलीकॉप्टर से रणकपुर आएंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विशेष विमान से उदयपुर पहुँचकर सेना के हेलीकॉप्टर से रणकपुर आएंगे. दोनों का करीब एक घंटे तक समारोह में रुकने का कार्यक्रम है. कर्नाटक, आसाम और मिजोरम के राज्यपाल आज समारोह में पहुँचेंगे. 22 नवम्बर को देश के दस राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों के भी शादी में पहुँचने का कार्यक्रम है, जिनमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं. मेहमानों के लिए लालाबाग रिसोर्ट में तीन हेलीपैड और माना रिसोर्ट के पास एक हेलीपैड बनाया गया है.

जोधपुर: हाईकोर्ट का बड़ा फैसलाजोधपुर हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए निर्देश दिए हैं कि 1 फरवरी 2026 से पोस्टमार्टम और मेडिको-लीगल रिपोर्ट हाथ से नहीं लिखी जाएगी. ये रिपोर्टें सिर्फ सॉफ्टवेयर से बनेंगी और क्यूआर कोड सहित सभी रिपोर्ट डिजिटल अपलोड करना अनिवार्य होगा. यदि हस्तलिखित रिपोर्ट मिली तो संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से दोषी माने जाएँगे. कोर्ट ने कहा कि हाथ से लिखी अपठनीय लीगल रिपोर्ट न्याय प्रक्रिया में गंभीर बाधा है. जस्टिस रवि चिरानिया की कोर्ट ने एक हत्या के मामले में जमानत प्रार्थना पत्र की सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया, जब कोर्ट ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को पढ़ने योग्य नहीं पाया. कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए चिकित्सा विभाग के सचिव गायत्री राठौड़ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए व्यक्तिगत रूप से तलब किया और 45 दिन में अनुपालना रिपोर्ट पेश करने के सख्त आदेश जारी किए हैं.

माउंट आबू में कड़ाके की सर्दीमाउंट आबू में लगातार चौथे दिन मैदानी इलाकों में शीत लहर का कहर जारी है, जिससे ठिठुरन तेज़ हो गई है. गुरु शिखर और अचलगढ़ में तापमान में एक डिग्री का उछाल आया है. आज पहाड़ियों पर देर रात का तापमान माइनस 1 से 2 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. सर्द मौसम से राहत के लिए लोगों ने जगह-जगह अलाव का सहारा लिया है. वहीं, बुजुर्गों के लिए यह सर्दी परेशानी बढ़ा सकती है, इसलिए लोग घरों में हीटर और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.

जोधपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दौरापूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज जोधपुर दौरा है. वे आज हवाई मार्ग से सुबह 11:30 बजे जोधपुर पहुँचेंगे. जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से एयरपोर्ट पर उपस्थित रहने की अपील की है, जहाँ उनका भव्य स्वागत आयोजन होगा.

जोधपुर: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का प्रवासपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय जोधपुर प्रवास चल रहा है. वे कल हवाई मार्ग से जोधपुर पहुँचे थे और एयरपोर्ट से सीधे रघुवंशपुरम आश्रम केलावा खुर्द बावड़ी के लिए प्रस्थान किया था. वे रघुवंशपुरम आश्रम में श्री राम जानकी विवाह उत्सव कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. आज 3:15 बजे वे पुनः जोधपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगे और 4 बजे हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

कोटा: कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगीकोटा शहर की सड़कों पर देर रात कलेक्टर उतरे. उन्होंने सफाई व्यवस्था, किशोर सागर तालाब और शहर में बंद पड़ी लाइटों को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने केडीए के अधिकारियों को अगले 48 घंटों में हालात सुधारने के निर्देश दिए हैं.

कोटा: चर्च में धर्म परिवर्तन मामले में FIR दर्जकोटा के बोरखेड़ा थाने में चर्च में हुए धर्म परिवर्तन मामले में FIR दर्ज हुई है. हिंदू संगठनों की शिकायत पर बोरखेड़ा थाने ने दिल्ली के पास्टर चंडी वर्गेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि बीरशेवा चर्च में 4 से 6 नवंबर के बीच धार्मिक सत्संग के नाम पर धर्मांतरण का खेल हुआ था. पास्टर चंडी वर्गेश पर राजस्थान सरकार को शैतान का राज बताते हुए यह कहने का आरोप है कि राजस्थान में जल्द ईसाइयत का राज होगा. बोरखेड़ा पुलिस ने धारा 299 और 3/5 राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2025 के तहत मामला दर्ज किया है.

करौली: डूंगरी बांध के विरोध में महापंचायतकरौली में डूंगरी बांध के विरोध में आज महापंचायत का आयोजन है. यह महापंचायत सपोटरा की जोडली ग्राम पंचायत में होगी. महापंचायत में जुटने वाली भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पुलिस जाब्ता, अग्निशमन दल और चिकित्सा टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. इस महापंचायत में “डूंगरी बांध रद्द करो – 76 गाँव बचाओ” आंदोलन के तहत बड़ी भीड़ जुटने की संभावना है.

कालवाड़ (जयपुर ग्रामीण): कुएं में गिरी महिला का सफल रेस्क्यूकालवाड़ (जयपुर ग्रामीण) में एक महिला 130 फीट गहरे कुएं में गिर गई. सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुँची. एक कांस्टेबल ने बहादुरी दिखाते हुए ग्रामीणों के सहयोग से कुएं में नीचे उतरकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला और उनका सफल रेस्क्यू किया.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj