राजस्थान की बड़ी खबरें: 180 RPS तबादले, बीसलपुर बांध का रिकॉर्ड

Rajasthan News Live: प्रदेश में 180 RPS अफसरों के तबादले हुए हैं. इस क्रम में, मनोहर लाल मीणा को सीओ एसटी एससी सेल दौसा से महुआ सीओ लगाया गया. दीपक मीणा को सीओ मानपुर से नांगल डिप्टी एसपी लगाया गया. चारुल गुप्ता को डीएसपी नांगल से उच्चेन भरतपुर सीओ लगाया गया. नारायण लाल बाजिया को एसीपी गांधीनगर से दौसा डीएसपी लगाया गया. रवि प्रकाश शर्मा को डीएसपी दौसा से डीएसपी भीलवाड़ा लगाया गया, और धर्मराज चौधरी को वृताधिकारी कामां से वृताधिकारी मानपुर लगाया गया.
करौली: ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 202511 केंद्रों पर 4008 अभ्यर्थी आवंटित. निष्पक्ष परीक्षा के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 आज है. परीक्षा के लिए करौली में 11 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 4008 अभ्यर्थी आवंटित हैं. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी और प्रवेश 1 घंटे पूर्व तक दिया जाएगा. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित करने के लिए 11 केंद्र अधीक्षक, 13 अतिरिक्त केंद्र अधीक्षकों, 17 पर्यवेक्षकों, 6 डिप्टी कोऑर्डिनेटर और 395 वीक्षकों की तैनाती की गई है. गड़बड़ी रोकने के लिए सीसीटीवी और कैमरों की मदद से निगरानी होगी.
टोंक: बीसलपुर बांध का नया रिकॉर्ड2016 की सर्वाधिक निकासी पार, 95वें दिन भी बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा.
बीसलपुर बांध ने नया रिकॉर्ड बनाया है. बांध से होने वाली निकासी ने 2016 की सर्वाधिक निकासी को पार कर दिया है. वर्तमान में 134.238 TMC से ज्यादा पानी की निकासी हो चुकी है. बांध में 315.50 RL मीटर के अतिरिक्त पानी की निकासी हो रही है. गेट नं 11 को एक मीटर तक खोलकर 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. आज 95वें दिन भी बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. पहली बार जुलाई में और दोबारा अक्टूबर में गेट खोलने का रिकॉर्ड बना है. लगातार दूसरी साल बांध भरने का भी रिकॉर्ड बना है. बांध जयपुर, अजमेर, टोंक की एक करोड़ आबादी को जलापूर्ति करता है, और भरने पर किसानों को सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा.
करौली: देवउठनी एकादशी पर मेलाअंजनी माता मंदिर पर वार्षिक मेला, पंचना नदी में स्नान कर श्रद्धालुओं ने किए दर्शन.
देवउठनी एकादशी आज है. क्षेत्र के प्रसिद्ध अंजनी माता मंदिर पर वार्षिक मेले का आयोजन किया गया है. सुबह से ही श्रद्धालुओं का अंजनी माता मंदिर पहुँचना शुरू हो गया. बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने पांचना नदी में स्नान कर अंजनी माता और हनुमान जी के दर्शन किए और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. कान से मवाद बहने और दर्द के रोगी भी माता के दरबार में मनौती मांग रहे हैं. बीमारी ठीक होने पर अंजनी माता को सरकंडे का तीर, एक रुपया और प्रसाद भेंट किया जाता है. शांति और सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस भी तैनात है.
श्रीगंगानगर: दत्तक पुत्री से दुष्कर्म12 वर्षीय गोद ली बेटी से पिता ने किया दुष्कर्म. आरोपी पिता फरार, पुलिस तलाश में जुटी.
श्रीगंगानगर से एक गंभीर खबर है. एक 12 वर्षीय गोद ली बेटी से पिता ने दुष्कर्म किया. दत्तक माता ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोपी पिता वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है. अनूपगढ़ पुलिस फरार आरोपी पिता की तलाश में जुटी हुई है.
श्रीगंगानगर: ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा53 केंद्रों पर 20,600 अभ्यर्थी पंजीकृत. सुबह 10 बजे तक मिलेगा प्रवेश.
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा आज है. श्रीगंगानगर में 53 केंद्रों पर VDO सीधी भर्ती परीक्षा होगी, जिसके लिए 20 हजार 600 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी, और परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा.
डूंगरपुर: 744वां स्थापना दिवस3 दिवसीय वागड़ महोत्सव का शुभारंभ. गैप सागर झील में होगा दीपदान.
डूंगरपुर का 744वां स्थापना दिवस आज 3 दिवसीय वागड़ महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. शाम को लक्ष्मण मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. शहर की हृदयस्थली गैप सागर झील में दीपदान होगा, और रात्रि में लक्ष्मण मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह आयोजन पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.



