बीमा क्लेम पर बड़ी खबर, किसानों को जल्द मिलेगा भुगतान, सांचौर में 49% को मिली राशि, बाकी पर फैसला जल्द

Last Updated:March 25, 2025, 19:11 IST
जालोर के किसानों को लंबित बीमा क्लेम जल्द मिलेंगे. मंत्री के.के. विश्नोई ने बताया कि 2023 में 35,914 किसानों को 33.64 करोड़ और रबी 2023-24 में 37,507 किसानों को 105.75 करोड़ का भुगतान हुआ है.
जालोर के किसानों को जल्द मिलेगा बीमा क्लेम…
हाइलाइट्स
जालोर के किसानों को जल्द मिलेगा लंबित बीमा क्लेम.खरीफ 2023 में 35,914 किसानों को 33.64 करोड़ का भुगतान.रबी 2023-24 में 37,507 किसानों को 105.75 करोड़ का भुगतान.
सोनाली भाटी/जालोर. जालोर के किसानों को उनके लंबित बीमा क्लेम के भुगतान में जल्द राहत मिलेगी. उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने विधानसभा में बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लंबित क्लेम शीघ्र जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही, अपात्र किसानों के मामलों की समीक्षा के लिए बीमा कंपनियों और कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी.
कृषकों को कितने बीमा क्लेम मिलेमंत्री ने जानकारी दी कि खरीफ 2023 में 35,914 किसानों को 33.64 करोड़ और रबी 2023-24 में 37,507 किसानों को 105.75 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. जालोर जिले में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के जरिए 45.70 करोड़ के बीमा दावों में से 43.67 करोड़ रुपए का वितरण हो चुका है, जबकि शेष 2.03 करोड़ रुपए का भुगतान प्रक्रियाधीन है.
किसानों को कितना मिला क्लेमखरीफ 2023 में 3,217 किसानों को 3.49 करोड़ का बीमा क्लेम दिया गया, जबकि रबी 2023-24 में 19,519 किसानों को 71.71 करोड़ का भुगतान किया गया है.
बीमा क्लेम प्रक्रिया और जरूरी नियम
राज्य मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को सूखा, बाढ़, कीट संक्रमण, ओलावृष्टि और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाता है. फसल कटाई उपरांत नुकसान होने पर 72 घंटे के भीतर कृषि रक्षक पोर्टल, हेल्पलाइन 14447, क्रॉप इंश्योरेंस ऐप या स्थानीय कृषि विभाग को सूचित करना अनिवार्य होता है. सूचना मिलने के 48 घंटे के भीतर बीमा कंपनी सर्वेयर नियुक्त करती है, जो कृषि विभाग और किसान की मौजूदगी में सर्वे पूरा करता है.
सांचौर में 8705 किसानों ने किया क्लेम, 49% को मिला मुआवजा
रबी 2023-24 में सांचौर में 8,705 किसानों ने बीमा क्लेम के लिए आवेदन किया, जिनमें से 49% यानी 4,305 किसानों को 19.08 करोड़ का भुगतान किया गया. शेष 4,400 आवेदन डुप्लिकेट, फसल मिसमैच, देरी से आवेदन, अधिसूचित फसल न होने जैसे कारणों से अपात्र घोषित किए गए.
किसानों के हित में सरकार का प्रयासराज्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार किसानों के हित में हरसंभव कदम उठा रही है. लंबित क्लेम के शीघ्र निस्तारण के लिए बीमा कंपनियों से बातचीत जारी है, ताकि सभी पात्र किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 19:11 IST
homeagriculture
राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों के लंबित बीमा क्लेम जल्द होंगे जारी