Rajasthan
Raghu Sharma resigns from the post of Gujarat Congress in-charge | रघु शर्मा का गुजरात कांग्रेस प्रभारी के पद से इस्तीफा
जयपुरPublished: Dec 08, 2022 03:48:54 pm
गुजरात कांग्रेस के प्रभारी डॉ रघु शर्मा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है।

रघु शर्मा का गुजरात कांग्रेस प्रभारी के पद से इस्तीफा
जयपुर। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी डॉ रघु शर्मा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है। शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखकर भेजे इस्तीफे में कहा हैं कि वे गुजरात में कांग्रेस की अप्रत्याशित हार की संपूर्ण जिम्मेदारी लेता हूं और आज इस पद से इस्तीफा दे रहा हूं। शर्मा ने खड़गे से इस्तीफे को मंजूर करने का आग्रह किया है। शर्मा राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री हैं और केकड़ी से विधायक है।