Rajasthan
उदयपुर में अपना घर बनाने का बड़ा मौका! UDA की ई-लॉटरी से होंगे 1109 प्लॉट आवंटित, देखें पूरी डिटेल

UDA की 3 योजनाओं में 1109 प्लॉट की होगी ई-लॉटरी, देखें पूरी डिटेल
उदयपुर न्यूज: उदयपुर विकास प्राधिकरण की तीन आवासीय योजनाओं साउथ एक्सटेंशन सविना खेड़ा, उद्यम विहार कलड़वास और नान्देश्वर एनक्लेव नोहरा में कुल 1109 प्लॉट के आवंटन की अंतिम तारीख तय हो गई है. इन प्लॉट्स का आवंटन 18 दिसंबर सुबह 11 बजे बलीचा स्थित सामुदायिक केंद्र में ई-लॉटरी से किया जाएगा. पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और ऑनलाइन रखी जाएगी. लॉटरी के बाद सफल और प्रतीक्षा सूची UDA वेबसाइट पर जारी होगी. प्लॉट अलग-अलग आकारों में उपलब्ध हैं और हजारों आवेदकों के लिए यह बड़ा मौका माना जा रहा है.
homevideos
UDA की 3 योजनाओं में 1109 प्लॉट की होगी ई-लॉटरी, देखें पूरी डिटेल




