राजस्थान में कांग्रेस में हुआ बड़ा संगठनात्मक बदलाव, अब 50 जिला अध्यक्ष होंगे, देखें नए जिलों की पूरी सूची

Last Updated:April 05, 2025, 15:04 IST
Rajasthan Congress News : राजस्थान कांग्रेस में संगठन के स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है. इसके तहत राजस्थान में 11 जिला इकाइयां बढ़ा दी गई है. इससे अब राजस्थान कुल 50 जिलाध्यक्ष होंगे. जानें 11 कौन-कौनसी इकाइयां…और पढ़ें
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान पीसीसी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. (Photo credit: ksh.com/Govinddotasara)
हाइलाइट्स
राजस्थान में कांग्रेस ने 50 जिला अध्यक्ष बनाए.11 नई जिला इकाइयां गठित की गईं.संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने का कदम.
जयपुर. राजस्थान कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हो गया है. हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक में जिला कांग्रेस कमेटियों (DCC) के पुनर्गठन और विस्तार का प्रस्ताव पारित किया गया था. उसे अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अब राजस्थान में कुल 50 जिला कांग्रेस कमेटियां हो जाएंगी. इससे अब और ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओें को संगठन में पद मिल सकेंगे.
AICC महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र के अनुसार यह पुनर्गठन राज्य में नए प्रशासनिक जिलों के गठन और कुछ क्षेत्रों की जनसंख्या तथा भूगोल को ध्यान में रखते हुए किया गया है. पूर्व में राजस्थान कांग्रेस में 39 जिला कमेटियां थी. उनको बढ़ाकर अब 50 कर दिया गया है. इनमें 11 जिला कांग्रेस कमेटियां बढ़ाई गई है.
ये नई जिला कांग्रेस कमेटियां बनाई गई हैंइन जिला कमेटियों में कोटपुतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, डीग, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन, फलोदी, बालोतरा और सलूम्बर शामिल हैं. ये 8 नई DCC इकाइयां नए प्रशासनिक जिलों के आधार पर गठित की गई हैं. वहीं क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से 2 और नई इकाइयां बनाई गई हैं. इनमें नीमकाथाना-सीकर भीलवाड़ा अर्बन शामिल है. जोधपुर में इकाई का पुनर्गठन किया गया है. अब जोधपुर अर्बन में उत्तर और दक्षिण DCC का विलय कर एक नई इकाई बनाई गई है. वहीं जयपुर ग्रामीण को दो भागों में विभाजित किया गया है. जयपुर रूरल (ईस्ट) और जयपुर रूरल (वेस्ट). इस पूरी प्रक्रिया के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तहत अब कुल 50 जिला कांग्रेस कमेटियां हो गई हैं.
संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने का बड़ा कदमप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस ऐलान पर प्रसन्नता जताते हुए X पर लिखा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक में जिला कांग्रेस कमेटियों का विस्तार एवं पुनर्गठन कर कुल 50 जिला कांग्रेस कमेटी बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था. उसका AICC ने अनुमोदन कर दिया है. इस बदलाव को आगामी चुनावों की दृष्टि से कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 15:04 IST
homerajasthan
राजस्थान में कांग्रेस में हुआ बड़ा संगठनात्मक बदलाव, अब 50 जिला अध्यक्ष होंगे