सीबीआई की बड़ी रेड… न्याय की कुर्सी पर रिश्वत का खेल, ज्यूडिशरी का गुप्त नेटवर्क उजागर!

Last Updated:November 26, 2025, 21:07 IST
Jaipur News : जयपुर में ITAT से जुड़े एक बड़े भ्रष्टाचार नेटवर्क का CBI ने खुलासा किया है, जिसमें ज्यूडिशियल मेंबर, अधिवक्ता और अपीलकर्ताओं की संलिप्तता सामने आई है. CBI ने जयपुर, कोटा सहित कई स्थानों पर छापेमारी कर 1 करोड़ रुपये से अधिक नकदी, हवाला रिकॉर्ड और महत्वपूर्ण फाइलें बरामद की हैं.
जयपुर. आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT), जयपुर में भ्रष्टाचार का एक बड़ा नेटवर्क उजागर होने से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है. CBI ने इस कार्रवाई में ज्यूडिशियल मेंबर, एक एडवोकेट, एक अपीलकर्ता और कई अज्ञात सरकारी–निजी व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर आरोप दर्ज किए हैं. कार्रवाई इस आरोप के बाद शुरू हुई कि अपील निस्तारण के बदले रिश्वत ली जा रही थी और हवाला चैनल के जरिए रकम पहुंचाई जा रही थी. इस पूरे नेटवर्क के खुलासे ने ITAT जैसे संवैधानिक संस्थान की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
CBI ने सोमवार को बड़े पैमाने पर छापेमारी करते हुए जयपुर, कोटा और अन्य स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की. जांच टीमों ने कई ठिकानों से 1 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की है. साथ ही हवाला लेन-देन से जुड़े दस्तावेज, संपत्तियों के रिकॉर्ड और कई अन्य इनक्रिमिनेटिंग सामग्री भी मिली है, जो इस नेटवर्क की गहराई को दर्शाती है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया यह गिरोह अपीलकर्ताओं से रिश्वत लेकर उनके मामलों में राहत दिलाने का काम कर रहा था.
कैसे पकड़ा गया रिश्वत का खेलCBI ने ITAT से जुड़े अधिवक्ता राजेंद्र सिसोदिया को 5.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह रकम एक अपीलकर्ता ने हवाला चैनल के ज़रिए पहुंचाई थी. इसके बाद, जांच आगे बढ़ी तो ज्यूडिशियल मेंबर डॉ. एस. सीथालक्ष्मी की कार से 30 लाख रुपये नकद बरामद हुए. इन पैसों का कोई उचित स्रोत नहीं मिला, जिसके चलते उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया. मामले में शामिल अपीलकर्ता मुज्जम्मिल को भी गिरफ्तार किया गया है. CBI का दावा है कि यह पूरा नेटवर्क अपीलों के निस्तारण में वित्तीय लालच लेकर पक्षकारों को असामान्य लाभ पहुंचा रहा था.
CBI की अब तक की कार्रवाईCBI ने अब तक 1 करोड़ रुपये से अधिक नकदी, हवाला ट्रांजैक्शन से जुड़े रिकॉर्ड, विभिन्न बैंकों के दस्तावेज और कई महत्वपूर्ण फाइलें जब्त की हैं. जांच टीमें यह पता लगा रही हैं कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है और कितने फैसलों को पैसे के दम पर प्रभावित किया गया. CBI का कहना है कि जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही पूरा नेटवर्क उजागर किया जाएगा.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 26, 2025, 21:07 IST
homerajasthan
बड़ी रेड… न्याय की कुर्सी पर रिश्वत का खेल, ज्यूडिशरी का गुप्त नेटवर्क उजागर



