राजस्थान में बड़ा रेल हादसा, जहां वंदे भारत का हुआ ट्रायल, वहीं पलट गई ट्रेन

कोटाः राजस्थान के कोटा रेल मंडल में जिस रेल खंड में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया गया, शाम को उसी ट्रैक पर गुड़ला स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई. हादसा कैंची पर ट्रैक बदलते वक्त हुआ. इसके चलते मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. इससे चार घंटे से अधिक समय तक रेल यातायात प्रभावित रहा. इसके चलते करीब एक दर्जन से अधिक गाड़ियां लेट हो गईं और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि रेलवे ने घटना के बाद अप लाइन से रेल यातायात का संचालन शुरू किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 5 बजे गुड़ला से ऑटो मोबाइल करियर मालगाड़ी रवाना होकर डाउन लाइन पर जा रही थी. 10 मिनट बाद गुड़ला स्टेशन से कुछ आगे चलते ही नार्दन बायपास ओवरब्रिज के नीचे ट्रैक की कैंची पर मेन ट्रैक पर आते वक्त ट्रेन के इंजन के ठीक पीछे दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार धीमी थी, जिसके चलते ट्रेन तुरंत रुक गई.
इस घटना की सूचना जब कोटा कंट्रोल रूम को मिली तो कोटा के आसपास स्टेशनों से लेकर सवाईमाधोपुर स्टेशन तक ट्रेनों को रोका गया. स्पेशल ट्रेनों का संचालन अप लाइन के जरिए किया गया. रात 8 बजे बेपटरी हुए डिब्बों को अलग कर ट्रेन को कोटा जंक्शन भेजा गया. डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने के बाद टेस्टिंग के बाद डाउन लाइन पर ट्रैफिक शुरू किया जाएगा. मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना जैसे ही मिली, वैसे ही कोटा से रेलवे के अधिकारी के अलावा केशवराय पाटन उपखंड अधिकारी दीपक महावर, पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव, कोटा नयापुरा से पुलिस उपाधीक्षक गंगासहाय शर्मा, जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 11:56 IST