किसानों को बड़ी राहत: कृषि विभाग की योजनाओं में 15 दिसंबर से मिलेगी सब्सिडी
दीपेंद्र कुमावत/ नागौर: किसानों के लिए खुशखबरी! राजस्थान के किसानों को कृषि विभाग की 10 योजनाओं के तहत सब्सिडी का लाभ जल्द ही मिलेगा. 15 दिसंबर को यह राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा की जाएगी. कृषि विभाग ने घोषणा की है कि करीब 200 करोड़ रुपए की सब्सिडी विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को प्रदान की जाएगी.
5500 फार्म पौंड के लिए सब्सिडीराजस्थान एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत किसानों को 5500 फार्म पौंड के लिए सहायता राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से प्रदान की जाएगी.– तारबंदी योजना: 10 हजार किसानों को सब्सिडी दी जाएगी.– पाइपलाइन योजना: 2 हजार किमी पाइपलाइन के लिए सहायता.– नहरी क्षेत्र में डिग्गियां: 500 डिग्गियों के लिए भी सब्सिडी जारी होगी.– वर्मी कम्पोस्ट इकाइयां: 2000 इकाइयों के लिए किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में अनुदान मिलेगा.
गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना में लाभगोवर्धन जैविक उर्वरक योजना के तहत 3 हजार किसानों को गोवंश से जैविक खाद उत्पादन के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी.– जैविक इकाइयों के लिए 18,900 किसानों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी.– योजना के तहत अधिकतम 50 हजार रुपये तक का अनुदान मिलेगा.
ड्रोन दीदी योजना का फायदाकृषि में तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए ड्रोन दीदी योजना के तहत 50 क्लस्टर्स बनाए जाएंगे. इससे खेती में ड्रोन तकनीक का उपयोग बढ़ेगा, जो फसल उत्पादन और मॉनिटरिंग को और बेहतर बनाएगा.
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दूसरी किस्त भी जारी की जाएगी. इस योजना से किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी और उनकी आजीविका में सुधार होगा.
सब्सिडी वितरण का विवरण– तारबंदी: अधिकतम 40,000 रुपये तक की सब्सिडी.– वर्मी कम्पोस्ट इकाई: अधिकतम 10,000 रुपये की सहायता.– गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना: 50,000 रुपये तक का अनुदान.
कृषि उपकरणों पर भी राहत1000 किसानों को कृषि उपकरणों पर सब्सिडी मिलेगी, जिससे वे उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर सकेंगे. साथ ही नहरी क्षेत्र में जल संचयन के लिए डिग्गियों का निर्माण किया जाएगा.
कृषकों को समर्पित सरकारराजस्थान सरकार की यह पहल कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. किसान अब योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी फसलों की उत्पादकता बढ़ा सकते हैं.
किसान मित्र हेल्पलाइन पर संपर्क करेंयोजनाओं से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 15:39 IST