medical tests before marriage | कुंडली तो मिला ली, लेकिन क्या मेडिकल रिपोर्ट मैच की, हिचकिचाएं नहीं, स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है ये टेस्ट

जयपुरPublished: Nov 07, 2023 12:28:45 pm
Medical Tests Before Marriage: इस महीने से वेडिंग सीजन शुरू हो जाएगा, घरों में शादियों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भारतीय परम्परा के मुताबिक कुंडली मिलाने के बाद ही रिश्ता पक्का होता है, कुंडली के नहीं मिलने पर अच्छे से अच्छे रिश्ते से मुंह फेर लिया जाता है। लेकिन आज भी लोग इस बात से हिचकिचाते हैं कि शादी से पहले कुछ मेडिकल टेस्ट करवाएं जाएं। लेकिन ये समझने की बात है कि यदि स्वस्थ्य शरीर होगा तभी जीवनसाथी के साथ खुशहाल जिन्दगी बिता पाएंगे।
कुंडली तो मिला ली, लेकिन क्या मेडिकल रिपोर्ट मैच की, हिचकिचाएं नहीं, स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है ये टेस्ट
शादी से पहले युवक-युवती की कुंडली मिलान जितना जरूरी है, उससे भी ज्यादा जरूरी है मेडिकल रिपोर्ट को मैच कराना। इसलिए चिकित्सक कहते हैं कि सुखद भविष्य के लिए दूल्हा-दुल्हन को शादी से पहले कुछ मेडिकल टेस्ट करा लेने चाहिए। लेकिन हैरत की बात यह है कि इस बारे में कोई बात ही नहीं करना चाहता, लोग इन टेस्ट को करवाने में हिचकिचाते हैं, चिकित्सकों के मुताबिक शादी से पहले ये टेस्ट जरूर करवाएं। यदि शादी करने वाले युवक-युवती शारीरिक रूप से फिट रहेंगे तो फैमिली प्लानिंग से लेकर रिलेशनशिप सुखद रहेगी।