Rajasthan
बदबू फैल रही…मचकुंड धाम की गंदगी पर ग्राउंड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Machkund Dham Ground Report: मचकुंड धाम इन दिनों गंदगी, कचरे और दुर्गंध की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. श्रद्धालु नाक पर हाथ रखकर परिसर में प्रवेश करने को मजबूर हैं. स्थानीय व्यवस्था की अनदेखी और सफाई तंत्र की लापरवाही इस पवित्र स्थल की छवि को प्रभावित कर रही है. ग्राउंड रिपोर्ट में कई ऐसी स्थितियां सामने आईं जो तत्काल सुधार की मांग करती हैं.



