फरीदाबाद फार्महाउस से मिली इकोस्पोर्ट्स कार पर बड़ा खुलासा

Last Updated:November 12, 2025, 20:08 IST
Delhi Blast Investigation Latest Update: फरीदाबाद पुलिस को दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी लाल इकोस्पोर्ट्स कार DL10 CK 0458 खंदावली गांव के एक फार्महाउस से बरामद हुई है. यह वही कार है जिसे डॉ. उमर ने फर्जी पते पर खरीदा था और इसका फास्टैग भी उसी के नाम पर है. फार्महाउस उमर के दोस्त का बताया जा रहा है. एजेंसियां जांच में जुटी हैं कि क्या इस गाड़ी का इस्तेमाल ब्लास्ट की साजिश या फरारी प्लान में हुआ था.
डॉक्टर उमर के दोस्त के घर मिली कार. दिल्ली लाल किला ब्लास्ट की जांच अब हरियाणा तक पहुंच चुकी है. फरीदाबाद पुलिस को वह लाल रंग की संदिग्ध इकोस्पोर्ट्स कार (DL10 CK 0458) मिल गई है, जिसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी. यह वही गाड़ी है जिस पर शक था कि वह आई20 कार के साथ दिल्ली में दाखिल हुई थी, लेकिन ब्लास्ट के बाद गायब हो गई. पुलिस को यह गाड़ी फरीदाबाद के खंदावली गांव में बने एक फार्महाउस से बरामद हुई है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह फार्महाउस आतंकी डॉ. उमर के करीबी दोस्त का है. जांच में यह भी सामने आया है कि गाड़ी उमर ने ही फर्जी पते पर खरीदी थी और इसका फास्टैग उसके नाम पर रजिस्टर्ड है. यह खुलासा अब पूरे नेटवर्क पर नई रोशनी डाल रहा है.
क्या रेकी में इस्तेमाल हुई इकोस्पोर्ट कार?फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक बरामद कार कई दिनों से उस फार्महाउस में खड़ी थी और मौके से कुछ संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए गए हैं. सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगा रही हैं कि क्या यह गाड़ी ब्लास्ट से पहले रेकी के लिए इस्तेमाल की गई थी या फिर धमाके के बाद फरार होने की योजना का हिस्सा थी. फार्महाउस के मालिक से पूछताछ जारी है, जबकि आसपास के इलाकों में CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
फर्जी दस्तोवेज से खरीदी थी कारदिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में कहा गया था कि डॉ. उमर अकेले आई20 कार में दिल्ली पहुंचा था. लेकिन अब इकोस्पोर्ट्स के सामने आने से शक गहराता जा रहा है कि उसके साथ एक सपोर्ट टीम या बैकअप प्लान भी था. सुरक्षा एजेंसियां यह भी देख रही हैं कि क्या इस दूसरी कार में ब्लास्ट सामग्री, संचार उपकरण या सहयोगी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार उमर ने यह गाड़ी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और फर्जी दस्तावेजों के जरिए खरीदी थी ताकि पहचान छिपाई जा सके.
**EDS: SCREENSHOT VIA PTI VIDEOS** New Delhi: Officials inspect cars damaged in the blast near Red Fort, in New Delhi, Wednesday, Nov. 12, 2025. (PTI Photo) (PTI11_12_2025_000159B)
बॉर्डर पार करने में इको-स्पोर्ट्स का इस्तेमाल
जांच में यह भी पता चला है कि डॉक्टर उमर ने इस कार का इस्तेमाल कई बार दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पार करने में किया था. अब फास्टैग रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन डेटा से इस नेटवर्क की कड़ी दर कड़ी जोड़ी जा रही है. लाल किला धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत और 20 के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान से लौटते ही घायलों से मुलाकात की और दोषियों को जल्द सज़ा दिलाने का भरोसा दिया. वो जांच पर नजर रखे हुए हैं और सीसीएस की बैठक भी कर रहे हैं. फिलहाल फरीदाबाद में मिली यह लाल इकोस्पोर्ट्स दिल्ली धमाके की जांच का सबसे अहम सुराग बन गई है, जो यह बताने के लिए काफी है कि उमर के नेटवर्क की जड़ें दिल्ली से लेकर हरियाणा तक फैली थीं.Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 12, 2025, 20:06 IST
homenation
DL10 CK 0458 : किसके फार्महाउस पर मिली इकोस्पोर्ट्स? उमर से गहरा कनेक्शन



