राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, देशनोक में कार पर पलटा डंपर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत से सहमा बीकानेर

Last Updated:March 20, 2025, 07:03 IST
Bikaner News : बीकानेर के देशनोक में हुए बड़े सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा बुधवार आधी रात को हुआ. यहां एक डंपर पास से गुजर रही कार पर पलट गया. इससे कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई.
हादसे के शिकार हुए सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे.
हाइलाइट्स
बीकानेर में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत.देशनोक में डंपर कार पर पलटा, सभी सवार मरे.हादसे के बाद ओवरब्रिज पर जाम लग गया.
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में बुधवार आधी रात को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां के देशनोक इलाके में स्थित ओवर ब्रिज पर एक डंपर पास से गुजर रही कार पर पलट गया. इससे कार में सवार सभी 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी एक ही कुनबे के बताए जा रहे हैं. ये लोग शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. हादसे के वहां जबर्दस्त जाम लग गया. पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी वहां पहुंचे और हालात को संभाला.
पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा आधी रात को करीब ढाई बजे हुआ. उस समय एक कार देशनोक से नोखा जा रही थी. कार में छह लोग सवार थे. ये लोग देशनोक में किसी शादी समारोह में शामिल होने आए थे. उसके बाद देर रात को वापस नोखा जा रहे थे. उसी दौरान देशनोक ओवरब्रिज पर इस कार के साथ-साथ चल रहा डंपर उस पर पलट गया. इससे कार बुरी तरह से पिचक गई और उसमें सवार लोग दब गए.
पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आलाधिकारी पहुंचेहादसे के कारण ओवरब्रिज पर जाम लग गया. इसकी सूचना मिलते ही देशनोक थाना पुलिस और पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत कार में डंपर को कार के ऊपर से हटवाया. बाद में दबे लोगों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक कार सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शवों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
डंपर के नीचे दबने से शव बुरी तरह से कुचले गएमृतकों के पास मिले पहचान-पत्रों के आधार पर उनके परिजनों को सूचित किया गया. हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. वे सभी लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े. डंपर के नीचे दबने से शव बुरी तरह से कुचले गए. फिर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर क्षतिग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाया और ट्रैफिक बहाल करवाया. सभी शवों का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 07:03 IST
homecrime
राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, बीकानेर में कार पर पलटा डंपर, 6 लोगों की मौत