Champions Trophy 2025 पर बड़ा अपडेट, ICC ने पास कर दिया बजट, पाकिस्तान में ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी!

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सोमवार बड़ी खुशखबरी मिली. श्रीलंका के कोलंबो में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की सालाना बैठक में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. पाकिस्तान में अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी ने बैठक के आखिरी दिन बजट पास कर दिया गया. इस बात की जानकारी पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल के हवाले से सामने आई है.
अगले साल फरवरी में पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है. भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं इसे लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है. दोनों देशों के बीच राजनीतिक रिश्ते खराब होने की वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाती है. इससे पहले भी एशिया कप को लेकर पाकिस्तान ने हाय तौबा मचाई थी लेकिन बीसीसीआई ने टीम को उनके यहां भेजने से साफ मना कर दिया. आखिर में हाईब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया के सारे मैच श्रीलंका में कराए गए.
चैंपियंस ट्रॉफी का बजट पासपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है. इसे लेकर हुई आईसीसी की बैठक में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ बाकी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी शामिल हुए. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी के फाइनेंस ऑफिसर अंकुर खन्ना और पीसीबी के फाइनेंस ऑफिसर जावेद मुर्तजा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बजट बनाया है, जिसे आईसीसी द्वारा पास भी कर दिया गया.
पाकिस्तान की तैयारी पूरी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान के 8 स्टेडियम में किया जाना है. कराची, रावलपिंडी और लाहौर के स्टेडियमों को मुकाबलों की मेजबानी करनी है. पीसीबी के आईसीसी को दिए प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय टीम के सारे मैच लाहौर में खेले जाएंगे. सुरक्षा कारणों की वजह से पीसीबी की तरफ से यह फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए 3 स्टेडियमों को आधुनिक करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 12.80 बिलियन आवंटित किए.
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 20:19 IST