भाई-बहन के प्यार पर हिट गाने, देवानंद का ब्लॉकबस्टर सॉन्ग भी शामिल.

Last Updated:October 22, 2025, 07:42 IST
दीपावली का त्योहार खत्म हो चुका है और अब प्रतिपदा तिथि के बाद भाई-दूज का पर्व आने वाला है. यह त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते को सेलिब्रेट करता है. बॉलीवुड ने इस खूबसूरत रिश्ते को कई यादगार गानों के जरिए बखूबी पेश किया है.
नई दिल्ली. भाई-दूज से पहले हम आपको कुछ ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके दिल को छू लेंगे और भाई-बहन के प्यार को ताजा कर देंगे. इनमें कुछ गाने तो हिट ही नहीं, ब्लॉकबस्टर भी साबित हुए,जिनमें देवानंद का एक गाना भी शामिल हैं.

फूलों का तारों का – साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म हरे राम हरे कृष्णा का यह गाना आज भी उतना ही लोकप्रिय है. लता मंगेश्कर और किशोर कुमार की जादुई आवाज में गाया गया यह गाना भाई-बहन के प्यार को दर्शाता है. गाने के बोल और मधुर संगीत हर किसी को भावुक कर देते हैं.

जीनत अमान का यह गाना हर पीढ़ी के लिए खास है. इसी फिल्म के गाने से जीनत अमान को बड़ी पहचान मिली थी. इस फिल्म के बाद जीनत रातोंरात स्टार बन गई थीं.

मेरे भैया, मेरे चंदा – 1965 की फिल्म काजल का यह गाना बहन के अपने भाई के प्रति स्नेह को बयां करता है. आशा भोसले की मधुर आवाज और रवि जी के संगीत ने इस गाने को अमर बना दिया. यह गाना सुनते ही भाई-बहन के रिश्ते की मासूमियत याद आ जाती है.

मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया – फिल्म सच्चा झूठा का यह गाना भाई की अपनी बहन के लिए खुशी और उत्साह को दर्शाता है. किशोर कुमार की आवाज में गाया गया यह गाना बेहद खूबसूरत है. इसमें राजेश खन्ना अपनी ऑनस्क्रीन बहन की शादी में नाचते-गाते नजर आते हैं. यह गाना आज भी सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद है.

भाई-बहन का प्यार – 1991 की फिल्म फरिश्ते का यह गाना भाई-बहन की मस्ती और प्यार को दिखाता है. मोहम्मद अजीज, अमित कुमार और अनुराधा पौडवाल की आवाज में गाया गया यह गाना आनंद बख्शी के बोल और बप्पी लहरी के संगीत से सजा है. इसमें धर्मेंद्र और विनोद खन्ना अपनी बहन के साथ मस्ती करते दिखते हैं.

बहन-ओ-बहना – 1990 की फिल्म आज का अर्जुन का यह गाना भाई-बहन के रिश्ते की खूबसूरती को दर्शाता है. मोहम्मद अजीज और कविता कृष्णमूर्ति की आवाज में गाया गया यह गाना बप्पी लहरी ने कंपोज किया है. इसमें अमिताभ बच्चन, जया प्रदा और राधिका की मस्ती भरी केमिस्ट्री देखने लायक है.

भाई और बहन की कहानी पर बनी अमिताभ की इस फिल्म में वह अपने बहन की मौत का बदला लेता है. फिल्म में एक भाई और बहन के गाने ने जैसे जान ही डाल दी. फिल्म में अमिताभ के अपोजिट जया प्रदा नजर आई थीं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 22, 2025, 07:42 IST
homeentertainment
भाई-बहन के प्यार की मिसाल है ये गाने, 1 को सुन रो पड़ता है हर भाई



