Entertainment

Bigg Boss 15 Grand Finale Nishant Bhatt finds himself out of top 5 EntPKS

Bigg Boss 15 Grand Finale: टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ का इस वक्त ग्रैंड फिनाले चल रहा है. शो के कंटेस्टेंट निशांत भट्ट जो टॉप-5 में अपनी जगह बनाए हुए थे, वह अब विनर नहीं बन सकते, क्योंकि उन्होंने खुद को शो से बाहर कर लिया है. जी हां, निशांत ने 10 लाख की प्राइज मनी को लेकर खुद को शो से बाहर कर लिया है. अब ट्रॉफी की जंग सिर्फ 4 कंटेस्टेंट के बीच में है, जिसमें करण कुंद्रा (Karan Kundrra), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल है.

बता दें, ग्रैंड फिनाले में सीजन 4 की विनर श्वेता तिवारी, सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी, सीजन 6 की विनर उर्वशी ढोलकिया, सीजन 7 की विनर गौहर खान और सीजन 14 की विनर रुबीना दिलैक शामिल हुई हैं. इन्होंने 10 लाख की एक बैग को लेकर करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल के पास पहुंचे और उन्हें बताया कि उनके बैग में 10 लाख की प्राइज मनी है.

Bigg Boss 15 host, Bigg Boss 2021, Bigg Boss 15 contestants, Bigg Boss episodes, Bigg Boss, Salman Khan,winner-of-bigg-boss-15, Bigg Boss 15 on voot select live, Bigg Boss 15 Grand Finale winner name, Bigg Boss 15 Winner trophy, Bigg Boss 15 Winner price, Bigg Boss final, Bigg Boss, Bigg Boss Winner, Bigg Boss 15 winner, bb15 winner, bb15 final, bb15 finale

Twitter Printshot

सीजन 15 के पांचों फाइनलिस्ट को कहा गया कि या तो उनमें से कोई एक 10 लाख के बैग को लेकर खुद को शो से बाहर कर ले, या फिर विनिंग ट्रॉफी के लिए इंतजार करे. ऐसे निशांत भट्ट ने 10 लाख रुपये की प्राइज मनी को लेकर खुद को शो से बाहर कर लिया, लेकिन क्या उनका ये निर्णय सही था?

क्या सही था निशांत भट्ट का फैसला?
जी हां, शो के होस्ट सलमान खान ने निशांत के इस फैसले को सही बताया. सलमान ने कहा कि वोट के हिसाब से निशांत ने सही फैसला लिया. सलमान ने निशांत को इसके लिए बधाई भी दी. बता दें, आज ग्रैंड फिनाले की शुरुआत सलमान खान की धमाकेदार डांस से हुई, और फिर शो पर पिछले सीजन 5 सीजन के सारे विनर्स की शानदार एंट्री हुई. उसके बाद सारे एक्स विनर्स घर के अंदर सीजन 15 के पांचों फाइनलिस्ट से मिलने गए.

Tags: Bigg Boss 15

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj