Public Opinion: ठीक से बज नहीं पाया ‘सिकंदर’ का डंका’, पहले दिन फीका रहा शो, पहले ही दिन 8 करोड़ रुपये की कमाई

Last Updated:March 30, 2025, 17:59 IST
Public Opinion: लोकल 18 ने जयपुर के कई सिनेमाघर सिंकदर फिल्म को लेकर लोगों से बात की तो लोग बताते हैं कि फिल्म अच्छी हैं और फिल्म की कहानी भी अच्छी लेकिन फिल्म को लेकर वैसा क्रेज नहीं है. X
जयपुर के गोलछा सिनेमाघर के बाहर लगा सलमान खान का कटाऊट.
हाइलाइट्स
सलमान की ‘सिकंदर’ जयपुर में पहले दिन फीकी रहीफिल्म अच्छी लेकिन सिनेमाघरों में भीड़ नहींफिल्म में सलमान का एक्शन और गाने शानदार हैं
जयपुर. सलमान खान की नई फिल्म ‘सिकंदर’ का जलवा जयपुर में पहले ही दिन फीका पड़ता नजर आया. आमतौर पर ईद पर सलमान खान की फिल्में रिलीज होती हैं और सिनेमाघरों में लंबी लाइनें लगती हैं, लेकिन इस बार जयपुर के सिनेमाघरों में गिने-चुने लोग ही फिल्म देखने पहुंचे. जयपुर के सबसे पुराने और भव्य गोलछा सिनेमाघर में फिल्म देखकर आए दर्शकों से लोकल-18 ने बात की. दर्शक राहुल ने बताया कि फिल्म अच्छी है और उनका पैसा वसूल हुआ. उन्होंने कहा कि सलमान खान की फिल्मों में हमेशा की तरह इस बार भी एक्शन जबरदस्त है. इस फिल्म में सलमान खान ने राजकोट के राजा संजय का रोल निभाया है और यह फिल्म मोटिवेशनल है, जिसे सबको देखना चाहिए.
मोटिवेशनल फिल्म के रूप में पहचानसिनेमाघर में फिल्म देखकर आए प्रतीक शर्मा ने बताया कि वह अपने बच्चे के साथ सलमान खान की फिल्म देखने आए थे और उन्हें फिल्म बहुत अच्छी लगी. फिल्म में मानव अंगों के बारे में बताया गया है, जिससे यह एक मोटिवेशनल फिल्म के रूप में उभर कर सामने आती है. फिल्म के गाने भी अच्छे हैं और एक्शन सीन्स भी शानदार हैं.
फिल्म देखने वालों की संख्या बहुत कम हालांकि, ‘सिकंदर’ लोगों को पसंद आ रही है, लेकिन सिनेमाघरों के बाहर भीड़ नहीं दिख रही. लोकल-18 ने जयपुर के कई सिनेमाघरों में जाकर लोगों से बात की. लोगों ने बताया कि फिल्म अच्छी है और कहानी भी बढ़िया है, लेकिन फिल्म को लेकर वैसा क्रेज नहीं है जैसा सलमान खान की फिल्मों का होता है. ईद पर सलमान खान की फिल्मों के लिए लोग टिकट खिड़की पर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं, लेकिन इस बार फिल्म देखने वालों की संख्या बहुत कम है.
‘सिकंदर’ का डंका ठीक से बज नहीं पायाकुछ लोगों ने आने वाले दिनों के लिए एडवांस बुकिंग करवा रखी है, इसलिए भी आज ज्यादा भीड़ नहीं है. पिछले कई सालों से सलमान खान की ईद पर कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनकी दीवानगी और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गवाह हैं. लेकिन ‘सिकंदर’ का डंका ठीक से बज नहीं पाया है. रविवार का दिन है, लेकिन सिनेमाघरों में एक-एक शो में 50-60 लोग ही फिल्म देख रहे हैं. जबकि सलमान खान की फिल्मों में शुरुआत में सभी शो हाउसफुल रहते हैं.
पहले ही दिन 8 करोड़ रुपये की कमाई‘सिकंदर’ फिल्म ए. आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी है. लंबे समय बाद सलमान खान और ए. आर. मुरुगादॉस साथ में आए हैं. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और काजल अग्रवाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सिकंदर’ ने एडवांस बुकिंग के जरिए पहले ही दिन 8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म को अधिकतर फैंस 2D फॉर्मेट में देख रहे हैं, जबकि कुछ लोग IMAX 2D में भी देखने पहुंच रहे हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 17:59 IST
homeentertainment
पहले दिन जयपुर में नहीं चला सिकंदर का जादू, सिनेमाघरों में नहीं उमड़ी लोगों की भीड़