Bigg Boss 17: ‘रोस्ट नाइट’ में एक-दूसरे पर जमकर बरसे कंटेस्टेंट्स, खास रोल में दिखे कृष्णा अभिषेक-सुदेश लहरी
मुंबई: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) बेहद रोमांचक दौर में पहुंच गया है. हर एक कंटेस्टेंट बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतने की कोशिश कर रहा है. शो में रोस्ट नाइट के जरिये नया ट्विस्ट देखने को मिला, जिसमें कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी पर ‘रोस्ट नाइट’ को होस्ट करने का जिम्मा मिला.
‘बिग बॉस 17’ का फिनाले वीक जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, घरवाले और भी एक्टिव होते जा रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट्स रोस्ट टास्क करते दिखे. बिग बॉस ने स्क्रीनराइटर वंकुश अरोड़ा के एंट्री की घोषणा करके घरवालों को हैरान कर दिया. वे उन्हें रोस्टिंग टास्क के लिए स्क्रिप्ट तैयार करने में मदद करते दिखे. घर में सभी ने उनका गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और प्रत्येक कंटेस्टेंट्स को उनके साथ बातचीत करने और रोस्टिंग टास्क के लिए एक स्क्रिप्ट बनाने का व्यक्तिगत मौका दिया गया.
अभिषेक कुमार ने मुनव्वर फारुकी को बनाया निशाना
कंटेस्टेंट के फैंस भी रोस्ट टास्क देखने के लिए घर में आए. कुछ घरवालों ने ज्यादा समय लिया, जिससे उनके बीच दरार पैदा हो गई. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक कुमार ने टास्क की शुरुआत मुनव्वर फारुकी को निशाना बनाकर की. वह मजाकिया ढंग से मुनव्वर और उनके बीच की समानता बताते हैं. अभिषेक कहते हैं, ‘मुनव्वर और मेरी दोस्ती… हम दोनों में एक चीज बहुत कॉमन है, है क्या? लड़की….एक मैं हूं, जिसको मिल नहीं रही और एक ये है जिसको शो पर लड़कियां पर लड़कियां मिल रही हैं.’
अभिषेक कुमार ने ईशा मालवीय को भी किया टारगेट
अभिषेक ने इसके बाद ईशा मालवीय को टारगेट किया. अभिषेक ने कहा, ‘ईशा कहती है मैंने टीवी तोड़ा है, मैंने टीवी तोड़ा है… टीवी का तो पता नहीं, लेकिन आज मैंने तेरा गुरूर तोड़ा है.’ इसके साथ ही, सुदेश मुनव्वर के पास जाते हैं, उसे उनकी टेक्स्टिंग स्टाइल सिखाने के लिए कहते हैं और उनसे सीक्रेट शेयर करने का आग्रह करते हैं. रात के मनोरंजन को बढ़ाने के लिए, मुनव्वर स्टेज पर आते हैं और शायरी से अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत करते हैं. प्रोमो में आप मुनव्वर को विक्की जैन को रोस्ट करते देख सकते हैं.
.
Tags: Bigg boss
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 03:40 IST