bigg boss 17 fame navid sole breaks silence on viral video with actress ankita lokhande said it was for fun | अंकिता लोखंडे के साथ वायरल वीडियो पर नावेद सोले ने तोड़ी चुप्पी, बोले- यह केवल एक फन था

Ankita Lokhande-Navid Sole party Video: ‘बिग बॉस 17’ फेम नावेद सोले और अंकिता लोखंडे का एक पार्टी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स दोनों को ट्रोल कर रहे हैं। जिसके बाद नावेद ने इस वीडियो पर सफाई दी है।
ट्रोल हुए नावेद और अंकिता
वीडियो वायरल हुआ तो नावेद और अंकिता दोनों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। नावेद को अंकिता के गाल पर किस करते हुए देख नेटिजन्स काफी नाराज हो गए। वीडियो को लेकर अब नावेद सोले ने सफाई दी है। नावेद ने बताया कि ‘ये केवल एक फन वीडियो है।’
नावेद ने दी सफाई
नावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, ‘मैं देख रहा हूं कि मेरे और अंकिता के वीडियो को लेकर लोग बातें कर रहे हैं। लेकिन मैं आप सभी को बता दूं कि वो केवल एक फन था, इससे ज्यादा और कुछ नहीं। नावेद ने अपनी आगे लिखा कि ‘अंकिता और मेरी काफी अच्छी दोस्ती है। घर के अंदर अंकिता मेरे बेस्ट फ्रेंड में से एक थी। बिग बॉस के घर में अंकिता ने मुझे काफी सपोर्ट किया। कभी-कभी एक डांस केवल डांस ही होता है और ये एक अच्छे समय को सेलिब्रेट करने वाला मूमेंट था।’
‘एनिमल पार्क’ से जुड़ी मिली बड़ी अपडेट, खुद से ही होगा रणबीर कपूर का बैटल, ये ट्विस्ट कहानी में डाल देंगे जान