Entertainment
Bigg boss 17 winner munawar faruqui ex girlfriend met ankita lokhande | मुनव्वर फारूकी की एक्स को याद आई अंकिता लोखंडे

मुंबईPublished: Jan 30, 2024 10:42:25 am
मुनव्वर फारूकी की एक्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजली अरोड़ा ने अंकिता लोखंडे के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। यूजर्स इस पोस्ट पर अंजली अरोड़ा को खूब ट्रोल कर रहे हैं।
अंजली अरोड़ा ने अंकिता लोखंडे के साथ शेयर की तस्वीरें
‘बिग बॉस 17’ का फिनाले अब खत्म हो गया है। फिनाले के विनर मुनव्वर फारूखी बने वहीं अभिषेक फर्स्ट रनर-अप बने। इनमें सबसे ज्यादा हैरान अंकिता लोखंडे ने किया। अंकिता टीवी जगत का जाना-माना चेहरा हैं। टीवी की बेहद पॉपुलर बहु होने के बावजूद एक्ट्रेस टॉप 3 में जगह नहीं बना पाईं। हालांकि रिजल्ट के बाद अंकिता काफी उदास नजर आईं। उन्होंने किसी मीडिया चैनल को इंटरव्यू नहीं दिया। बिग बॉस फिनाले के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजली अरोड़ा अंकिता लोखंडे से मिलने पहुंची।