Entertainment
Bigg Boss 18: टीवी की इस हसीना के नाम पर लगी मुहर, सलमान खान के ‘बिग बॉस 18’ की बनी पहली कंटेस्टेंट
नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ टीवी की दुनिया में बहुत पॉपुलर है. इस शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अब इसका 18वां सीजन टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. पिछले कुछ दिनों से सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं. इस बीच शो की पहली कंटेस्टेंट का नाम फाइनल हो गया है. वह कोई और नहीं बल्कि टीवी स्टार निया शर्मा हैं.
‘बिग बॉस 18’ में निया शर्मा कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगी. यह खुलासा रोहित शेट्टी ने किया है. दरअसल, रविवार को ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का फिनाले एपिसोड था, जिसमें निया शर्मा ने भी शिरकत की थी. इस दौरान रोहित शेट्टी ने बताया कि निया बिग बॉस 18 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. उन्होंने जैसे ही ये बात बताई, तो शो में मौजूद अन्य सभी सेलेब्स ने उन्हें बधाइयां देने लगे.