Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट को ‘आतंकवादी’ कहकर फंसी अमाल मलिक की आंटी, निकाली भड़ास- ‘वो राक्षस होते हैं जो…’

Last Updated:October 20, 2025, 18:54 IST
Farhana Bhatt Amaal Malik Fight: ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट अपने मुंहफट स्वभाव के चलते विवादों में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने शहबाज बदेशा, नीलम गिरी और अभिषेक बजाज से झगड़े के वक्त उन्हें अपशब्द कहे. अमाल मलिक से भी उनका झगड़ा हुआ, जिसके बाद सिंगर की आंटी रोशन गैरी ने विवादित बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने फरहाना भट्ट को आतंकवादी कहकर बुरा-भला कहा, तो लोग नाराज हो गए. कश्मीरी हीरोइन को आतंकवादी कहकर यूं अपनी भड़ास निकालना कहीं से भी सही नहीं है. अमाल मलिक-फरहाना भट्ट के बीच गंदी लड़ाई हुई थी.
नई दिल्ली: फरहाना भट्ट की ‘बिग बॉस 19’ के कई कंटेस्टेंट के साथ गंदी लड़ाई हो चुकी है. नीलम गिरी के साथ उनका अक्सर झगड़ा होता है. उन्होंने शहबाज बदेशा को भी नहीं छोड़ा. बिग बॉस के घर में उनकी सबसे पहले लड़ाई अभिषेक बजाज के साथ हुई थी. पिछले हफ्ते ही उनका अमाल मलिक से झगड़ा हुआ था. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाप अपशब्द कहे थे. फरहाना भट्ट को अमाल मलिक ने बुरा-भला कहा, तो उन्होंने भी सिंगर के परिवार पर बयान देकर उकसाया. फरहाना भट्ट के बयान से अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी आहत हुईं, तो उन्होंने उनके खिलाफ विवादित बयान देकर नई बहस छेड़ दी है.
अमाल मलिक की आंटी ने फरहाना को आतंकवादी कहा है, जो कई लोगों को नागवार गुजरा है. सिंगर की आंटी रोशन गैरी का वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें वह भड़कते हुए फरहाना नाज को आतंकवादी बुला रही हैं. रोशन के बयान ने नेटिजेंस को हैरान, परेशान और नाराज कर दिया है. वीडियो में दिखाया गया है कि जब रोशन गैरी से फरहाना पर रिएक्शन देने को कहा जाता है, तो वह उन्हें बुरा बताकर आतंकवादी कहती हैं. वे फिर अपने कहे के लिए माफी मांगती हैं और कहती हैं, ‘मैं कहना तो नहीं चाहती थी लेकिन जो खून पीने के बाद हंसते हैं वह राक्षस होते हैं. वह ऐसी ही है.’
It is truly appalling that Amaal Malik’s aunt, Roshan Garry, would stoop so low as to label Farhana a terr*rist. Such a disgraceful remark not only reveals a disturbing mindset but also casts a dark shadow over the entire family’s values and character.#FarrhanaBhatt #AmaalMallik pic.twitter.com/JttqLlGJB9