Bigg Boss 19: दिवाली पर बिग बॉस ने दिया खास गिफ्ट, घरवालों के निशाने पर मालती चहर, आयुष्मान ने खेला मजेदार खेल

Last Updated:October 19, 2025, 22:07 IST
Bigg Boss 19 Episode 56: ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने घरवालों के साथ दिवाली सेलिब्रेट किया. जैस्मिन सैंडलस और शान ने शानदार परफॉर्मेंस दी. फिर बिग बॉस ने घरवालों को खास गिफ्ट दिया. फिल्म ‘थामा’ के लीड स्टार आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री हुई.बिग बॉस में घरवालों ने सितारों के साथ मनाई दिवाली
Bigg Boss 19 Episode 56 Written Update: रियलिटी शो की शुरुआत दिवाली सेलिब्रेशन के साथ हुई. अमेरिकी सिंगर जैस्मिन सैंडलस ने सलमान खान के गाने ‘जे मैनु यार न मिले तो मरजावां’ पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. उन्होंने तान्या मित्तल का भविष्य बेहतर बताया और अपने नए एल्बम के गानों की झलकी दिखाई और घरवालों से इसे डेडिकेट करने को कहा.
सिंगर ने पूछा, ‘प्यार तो कई लोगों के बीच है, लेकिन सच्चा प्यार किसके बीच है?’ इस पर घरवालों ने अभिषेक बजाज और अशनूर कौर का नाम लिया, लेकिन अशनूर ने साफ कहा कि वे सिर्फ दोस्त हैं. फिर घरवालों में से किसी एक ने बसीर-नेहल का नाम लिया, तो नेहल शरमाने लगीं. सिंगर जैस्मिन के जाने के बाद सिंगर शान की एंट्री हुई. शान ने कहा, ‘यह पहला सीजन है, जिसे देखकर अभी पता नहीं लग पा रहा है कौन विजेता बनेगा.’ उन्होंने अपने नए गाने ‘तुम जो कहो तो’ के जरिये घरवालों के साथ गेम खेला.
घरवालों को मिला खास ‘गिफ्ट’प्रणित ने कहा कि वह शहबाज को इग्नोर करना चाहते हैं. जब नेहल से पूछा गया कि आप किसके साथ पूरा दिन बिताना चाहोगी, तो उन्होंने बसीर अली का नाम लिया और कहा, ‘फिलहाल तो बसीर हैं.’ बिग बॉस ने फिर घरवालों को खास गिफ्ट दिया. सलमान खान ने नॉमिनेट हुए चारों कंटेस्टेंट को बुलाया. घर के चार लोग नॉमिनेट हुए, जिनमें गौरव खन्ना और मृदुल बच गए. फिर मालती और नीमल गिरी से गिफ्ट खुलवाया गया. वे दोनों भी घर से बेघर होने से बच गए. बिग बॉस ने दिवाली पर किसी को नॉमिनेट नहीं किया.
घर में ‘थामा’ की हुई एंट्रीशान ने घरवालों के लिए गाना गाकर उन्हें डांस करने पर मजबूर किया. अमाल मलिक फिर तान्या से मालती संग उनकी दुश्मनी के बारे में बात करते हैं. दूसरी ओर, अमाल-अभिषेक के बीच आपसी समझ बढ़ती दिख रही है. फिर बिग बॉस 19 के मंच पर फिल्म ‘थामा’ के लीड स्टार आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री हुई, जिनकी फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार हैं.
आयुष्मान खुराना ने घरवालों के साथ खेला खेलआयुष्मान ने बताया कि वे अभिषेक बजाज के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने गौरव खन्ना के साथ अपना करियर शुरू किया था. आयुष्मान ने कहा, ‘मैंने अमाल मलिक के साथ 2 घंटे तक फ्लाइट का इंतजार किया था.’ उन्होंने फिर अमाल को अपने प्यार के लिए गाने को कहा और रश्मिका-नवाज से मुलाकात करवाई. आयुष्मान ने पूछा, ‘घर में कौन ऐसा है जो दिखने में थामा है, असली में लप्पू है? अमाल ने यहां गौरव खन्ना का नाम लिया, तो वे बोले- ‘आगे पता चलेगा.’ शहबाज और तान्या ने मालती का नाम लिया. प्रणित ने यहां शहबाज का नाम लिया. अभिषेक ने कहा, ‘अशनूर पर नूर है, जिसमें नहीं कोई गुरूर.’ कुनिका सदानंद ने शहबाज, अभिषेक, बसीर को अंदर से कमजोर बताया. अशनूर ने शहबाज को अंदर से संवेदनशील बताया. ज्यादातर कंटेस्टेंट ने मालती को अंदर से सॉफ्ट बताया. मालती घर में अलग-थलग नजर आ रही हैं. ज्यादातर घरवाले उनके खिलाफ दिख रहे हैं.
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 19, 2025, 22:07 IST
homeentertainment
Bigg Boss 19: दिवाली पर बिग बॉस ने दिया खास गिफ्ट, घरवालों के निशाने पर मालती