Bigg Boss 19: फरहाना ने अमाल मलिक से मांगी माफी, तान्या मित्तल के बदले तेवर, ‘भाई’ को करना चाहती हैं नॉमिनेट

नई दिल्ली: प्रणित मोरे के घर से निकलने के बाद बिग बॉस 19 के घरवाले थोड़े मायूस हैं. नीलम गिरी, तान्या मित्तल को समझाते हुए कहती हैं कि फरहाना भट्ट से तुमको दोस्ती भारी पड़ेगी. दूसरे कोने में अमाल-फरहाना बात कर रहे हैं. फरहाना, अमाल से कहती हैं, ‘गुस्से में कह जाती हूं, बाद में सोचती हूं कि यह क्या कह दिया.’ अमाल खुद को भी ऐसा बताते हैं और अपने लव लाइफ को लेकर कहते हैं कि मेरा प्यार अभी एक तरफा है.
अभिषेक बजाज देर रात अशनूर कौर के साथ बैठे नजर आते हैं. वे उनसे पूछते हैं, ‘तुम्हें कभी प्यार हुआ है?’ अशनूर कहती हैं, ‘नहीं, लेकिन मुझे प्यार से प्यार है.’ अभिषेक बजाज कहते हैं, ‘जब सच्ची मोहब्बत होती है, तो सच में ऐसा लगता है कि आस-पास गाने बज रहे हैं.’ वे इमोशनल हो जाते हैं और अशनूर से कहते हैं, ‘जब दिल टूटता है, तो ऐसा लगता है मानो शरीर से आत्मा निकल रही हो.’ घरवाले बैठकर अमाल मलिक और तान्या की केमिस्ट्री पर बात करते दिखे, क्योंकि एक टास्क में अमाल ने तान्या को बहन बोला था. कुनिका किसी का हलुवा चुराने का आरोप मढ़ती हैं. फिर किचन एरिया में गौरव खन्ना और कुनिका के बीच बहस हो जाती है. वे कुनिका से कहते हैं कि आप पैन धो देना, क्योंकि हम उसका इस्तेमाल करते हैं. कुनिका कहती हैं, ‘जब मेरा मन करेगा, तो धो दूंगी.’
फरहाना पर गौरव खन्ना ने कसा तंजगौरव खन्ना, फरहाना नाज से कहते हैं, ‘आज तुम खुश लग रही हो.’ वे कहती हैं, ‘हां, खुश हूं.’ इस पर गौरव खन्ना, प्रणित मोरे के एविक्शन की ओर संकेत देते हुए कहते हैं कि दोस्त हो या दुश्मन, लेकिन कुछ तो इंसानियत होनी चाहिए.’ अमाल से मालती पूछती हैं, ‘उनको तुमने क्यों बोला कि हम पांच मिनट के लिए मिले थे.’ अमाल कहते हैं, ‘कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे पांच-दस मिनट के लिए.’ मालती फिर अमाल पर झूठ बोलने का आरोप लगती हैं और कहती हैं, ‘किसी पार्टी में नहीं मिले थे, हमने यह नैरेटिव सेट किया था. मेरे पापा को भी पता है. फोन में हमारी चैट है, दो मिनट में तुम्हें गलत साबित कर दूंगी.’
मालती मलिक ने अमाल मलिक को बताया झूठाअमाल मलिक से बहस के बाद मालती वहां ने निकल जाती हैं. वे उदास लेटी नजर आती हैं. अमाल पहुंचते हैं, ‘आप चिल्ला-चिल्ला कर मेरी बेइज्जती मत करो.’ मालती कहती हैं, ‘मैंने यह बात नहीं छेड़ी, शहबाज ने कहा था कि तुम अमाल को कितना जानती हो?’ अमाल ने कहा, ‘जहां मैं मौजूद नहीं होता, वहां मेरी बात मत करो.’ इसके बाद, शहबाज और मालती की बहस हो जाती है. अमाल-मालती का फिर आमना-सामना हुआ. अमाल कहते हैं, ‘मैं कुछ न बोलूं, तो मुझे बिना वजह पेलने आ जाते हैं.’
अमाल मलिक पर तान्या मलिक का कबूलनामाफरहाना और अमाल फिर साथ बैठे नजर आते हैं और एक-दूसरे से माफी मांगते हैं. फरहाना कहती हैं, ‘आपके मां-बाप के लिए जो बोला था, उसके लिए सॉरी.’ फरहाना कहती हैं, तुमने तान्या को बहन बना दिया. अमाल कहते हैं, ‘हां, मैंने उसको कल दीदी बना दिया.’ तान्या फिर अमाल को लेकर फरहाना से बात करती हैं, जिससे अमाल के लिए उनका ऑब्सेशन नजर आया. फरहाना कहती हैं, ‘मुझे नहीं लगता कि तुम अमाल को कल से पहले भाई मानती थीं. तान्या कहती हैं, ‘मैं अमाल को लेकर चिंतित हूं.’ इस पर फरहाना कहती हैं, ‘यह दोस्ती से आगे की चीज है. तू उसके सामने डोरमेट बन जाती है.’ तान्या ने एक जगह अकेले बैठकर बिग बॉस से कहा, ‘मुझे अमाल मलिक को नॉमिनेट करना है.’



