बिग बॉस 19: सलमान खान के टेढ़े सवालों से घिरे घरवाले, शहबाज बदेशा घर से हुए बेघर

नई दिल्ली: सलमान खान ने बिग बॉस 19 में माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ का सीन रीक्रिएट किया. दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली. दरअसल, माधुरी दीक्षित अपनी सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ के प्रमोशन के लिए पहुंचीं. उन्होंने कहा, ‘मिसेज देशपांडे दिखने में तो हाउस वाइफ है, लेकिन वह एक सीरियल किलर है.’ सलमान खान ने कहा, ‘आपने चुलबुल पांडे को बिल्कुल डरा दिया.’
माधुरी दीक्षित कहती हैं, ‘जैसे मैंने पुलिस की मदद की, वैसे मैं यहां आपकी मदद करने आई हूं.’ सलमान खान ने फिर घरवालों से माधुरी दीक्षित की मुलाकात करवाई. सलमान खान फिर तान्या की टांग खींचते हुए कहते हैं, ‘घर में भी एक सीरियल किलर है.’ दरअसल, उन्हें एकता कपूर ने अपने शो में मौका दिया है. उनकी बात सुनकर सब हंसने लगते हैं. माधुरी दीक्षित ने फिर घरवालों के साथ टास्क खेला. वे कहती हैं, ‘आपको सच्चाई बोलाकर ऑडियंस का दिल जीतना है. याद रहे आपको जवाब बिना कुछ कहे देना है.’
माधुरी के साथ सलमान खान का टास्कसलमान खा ने फिर दो-दो की जोड़ी में कंटेस्टेंट को बुलाया. एक को बॉक्स में खड़ा किया, जिसमें नंबर 1 और नंबर 2 लिखा है और दूसरे कंटेस्टेंट को बॉक्स के ऊपर खड़ा कर दिया, जहां उसे सवाल के जवाब के अनुरूप बॉक्स पर कचरा फेंकना है. तान्या-फरहाना को बुलाया गया. सलमान खान ने पूछा, ‘तान्या और फरहाना का रिश्ता क्या है, ‘1 दोस्ती, 2 अलायंस.’ यहां फरहाना 2 को चुनती हैं. सलमान दूसरा सवाल पूछते हैं, ‘क्या तान्या सच में अमाल को जानती थीं, ‘1-यकीनन, 2-नहीं.’ सलमान आगे कहती हैं, ‘अमाल के लिए तान्या की क्या फीलिंग्स थीं, ‘1 हमदर्दी, 2 प्यार.’ फरहाना ने 2 को चुना, लेकिन तान्या ने हमदर्दी को चुना. सलमान खान ने अमाल से पूछा, ‘चंबल जाओगे.’
सलमान-माधुरी के दिलचस्प सवालप्रणित और गौरव को बुलाया. गौरव के हिसाब से प्रणित की बेवकूफी कौन सी रही? 1 अभिषेक को एविक्ट करना, 2 मालती से दोस्ती करना. यहां दोनों ने विकल्प 2 को चुना. माधुरी कहती हैं, ‘मालती के साथ दोस्ती करना इतनी बुरी बात क्यों है?’ गौरव ने कहा, ‘वह एक एजेंडा से आई है, वह सबमें लड़ाई करवाती है. वह चाहती हैं कि जो उससे बात कर रहा है, तो उससे बात करे.’ गौरव की कौन से गुण झुंझलाहट पैदा करते हैं? 1-डिप्लोमेंसी, 2-मैनीपुलेशन. प्रणित ने 2 को चुना, यहां दोनों ही सही थे. अमाल-शहबाज के बीच सवाल-जवाब दिलचस्प रहा.
घरवालों का अनुमान सही साबित हुआघर में फिर रितेश देशमुख की एंट्री हुई. वे सलमान खान के साथ मिलकर घरवालों से पूछते हैं कि घरवालों के हिसाब से किसे घर से बेघर होना चाहिए. फरहाना भट्ट, मालती और तान्या मित्तल ने यहां शहबाज बदेशा को चुना. गौरव खन्ना ने मालती का नाम लिया. प्रणित को लगता है कि तान्या घर से बाहर जाएंगी. अमाल के मुताबिक, मालती घर से बेघर होंगी. सलमान खान कहते हैं, ‘अब देखना है कि किसका अनुमान सही है.’ रितेश ऐलान करते हैं, ‘फाइनल राउंड में जो नहीं जा पाएंगे, वह हैं शहबाज बदेशा.’ उन्हें बाकी घरवालों से कम वोट मिले हैं. शहबाज के जाने से अमाल काफी दुखी हुए.



