Bigg Boss 19: घरवालों को रोहित शेट्टी ने दिया शॉक, टास्क में शहबाज बदेशा निकले आगे, कौन हुआ बेघर?

Last Updated:November 16, 2025, 22:23 IST
Bigg Boss 19 Episode 85 Written Update: रोहित शेट्टी ने ‘वीकेंड का वार’ में प्रणित मोरे, तान्या, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, शहबाज बदेशा और गौरव खन्ना पर मजेदार टास्क और सवाल किए. आखिरी टास्क में शहबाज बदेशा घरवालों के पसंदीदा निकले.
ख़बरें फटाफट
रोहित ने किए घरवालों से दिलचस्प सवाल
नई दिल्ली: रोहित शेट्टी ने ‘वीकेंड का वार’ की शुरुआत प्रणित मोरे की तारीफ से की. उन्होंने फिर स्टैंडअप कॉमेडी करने का मौका दिया, तो उन्होंने रोहित शेट्टी के साथ-साथ घरवालों को रोस्ट किया. उन्होंने मजाक-मजाक में तान्या, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद और शहबाज बदेशा की गलतियों पर तंज कसा. रोहित शेट्टी ने फिर एक टास्क के दौरान घरवालों को शॉक दिया, जिसमें सवाल के जवाब पर ‘हां’ करने पर शॉक लगता है और न कहने पर कुछ नहीं होता.
रोहित शेट्टी, मालती से पूछते हैं, ‘क्या फरहाना घर की सबसे सुंदर लड़की है?’ मालती ‘नहीं’ में जवाब देती हैं, जिससे वह करंट के शॉक से बच जाती हैं. रोहित शेट्टी, शहबाज से पूछते हैं, ‘क्या तान्या की लोरी से फरहाना की नींद उड़ जाती है?’ हां के जवाब पर फरहाना को जबरदस्त करंट लगा. वे परेशान हो जाती हैं. आखिर में रोहित पूछते हैं कि फरहाना क्या तुम ‘खतरों के खिलाड़ी’ करोगी? वे हां में जवाब देती हैं. वे फिर अमाल से पूछते हैं, ‘क्या शहबाज पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं? अमाल हां कहते हैं, तो शहबाज को जोरदार झटका लगता है. वे फिर तान्या से पूछते हैं, ‘क्या शहबाज का नाम सा से शुरू होता है?’ मालती हां में जवाब देती हैं. रोहित फिर पूछते हैं, ‘फरहाना क्या शहबाज घर का कैप्टन हैं? वे गौरव से पूछते हैं, ‘क्या शहबाज कैप्टेंसी के रेस में थे.’ वे तान्या से पूछते हैं, ‘क्या शहबाज ने बिग बॉस को अनफेयर कहा था?’
रोहित शेट्टी के घरवालों से सवालरोहित शेट्टी फिर अगले टास्क में घरवालों से दिलचस्प सवाल करते हैं. वे फरहाना से पूछते हैं कि कौन हैं जिसका ट्रेलर ब्लॉकबस्टर है, लेकिन फिल्म फ्लॉप? यहां वे मालती चहर का नाम लेती हैं. होस्ट फिर कुनिका सदानंद से पूछते हैं, ‘कौन है ग्रुप की वजह से जिंदा हैं?’ कुनिका गौरव का नाम लेते हुए कहती हैं कि उनकी बड़ी-बड़ी बातें कि मैं अब तक ग्रुप के साथ हूं. इस पर गौरव कहते हैं, ‘कुनिका की बात को मैं सीरियसली नहीं लेता, क्योंकि मैं आठ बार नॉमिनेट हुआ, लेकिन फैंस ने मुझे बचा लिया. हमारे ग्रुप के ज्यादातर लोग बेघर हुए.’ अमाल से पूछते हैं, ‘ कौन है जो नॉमिनेशन के टाइम पर अच्छाई का बटन दबा देता है?’अमाल, तान्या का नाम लेते हैं. इस पर तान्या कहती हैं, ‘चंबल वालों के नाम पर एफआईआर ज्यादा होते हैं.’ अशनूर से पूछते हैं कि घर में कौन है जो मतलब के लिए दोस्ती करती हैं?’ इस पर अशनूर, तान्या का नाम लेती हैं. तान्या ने यहां गौरव को फेक पर्सनैलिटी बताया. गौरव खन्ना ने फरहाना के लिए कहा कि उन्होंने सबको टाइम देकर अपना खेल बनाया है और तान्या को काफी पीछे छोड़ दिया है.
कोई नहीं हुआ नॉमिनेट!रोहित फिर घरवालों के साथ तीसरा टास्क खेलते हैं और हर एक घरवालों से दो-दो सवाल पूछते हैं, जिससे तय हो सके कि घरवालों की नजर मैं कौन शो जीतने लायक हैं और कौन नहीं है. घरवालों की समझ के अनुसार, शहबाज ट्रॉफी जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं. घर में शहबाज के अलावा सभी नॉमिनेटेड हैं. रोहित ने आखिर में घरवालों को रियलिटी चैक दिया. वे बोले, ‘सभी को फुटेज उनके दम पर मिल रहा है.’ इस हफ्ते कोई नॉमिनेट नहीं हुआ, लेकिन इस हफ्ते के वोट अगले हफ्ते जुड़ेंगे.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 16, 2025, 22:23 IST
homeentertainment
Bigg Boss 19: घरवालों को रोहित शेट्टी ने दिया शॉक, टास्क में शहबाज निकले आगे



