Bigg Boss 19: कुनिका ने मृदुल की कैप्टनसी हटाई, नीलम ने अशनूर का मजाक

Last Updated:October 28, 2025, 15:27 IST
बिग बॉस के घर में वीकेंड के वार के बाद से ही हंगामा मचा हुआ है. बसीर और नेहल के घर से बेघर होने का कुनिका को झटका लगा है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नीलम ने अशनूर कौर का मजाक उड़ाते हुए उन्हें डायनासोर कह दिया है.
मृदुल की बढ़ेगी परेशानी
नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 19’ का ये सीजन भी काफी मजेदार साबित हुआ है.आज आने वाले एपिसोड में तो घर में बड़ा घमासान देखने को मिलेगा. क्योंकि नीलम,तान्या और कुनिका ने ठान लिया है कि वह मृदुल की कैप्टनसी में काम नहीं करेंगी. लेकिन एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नीलम ने अशनूर को मजाक उड़ाया है.
सामने आए एक वीडियो में तान्या मित्तल और नीलम गिरी साथ बैठकर बात करते नजर आ रहे हैं. कुनिका सदानंद के सामने अश्नूर कौर के वजन और आउटफिट का मजाक उड़ाती नजर आईं. इतना ही नहीं उन्होंने तो अश्नूर को जुरासिक पार्क का डायनासोर तक कह डाला.
अशनूर का उड़ाया मजाक
तान्या और नीलम अलग होने के बाद भी एक साथ मिलकर ही रहती नजर आ रही हैं. ऐसे में दोनों ने मिलकर अशनूर का मजाक बनाया है. इतना ही नहीं, सिर्फ तान्या और नीलम ने ही नहीं शहबाज ने भी अश्नूर के वजन को लेकर उनका मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा कि इतना जिम करके ये हाल है कि वजन कम ही नहीं हो रहा, इस पर अमाल ने कहा था कि ‘उसका बॉडी टाइप ही वैसा है.नीलम ने कहा, ‘मैम जुरासिक पार्क देखोगे, जुरासिक पार्क.’ इसके बाद नीलम ने अश्नूर की ओर देखकर कहा कि ‘वो देखिए जुरासिक पार्क.’ इसके बाद कुनिका हंसने लगीं। कुनिका बोलीं, ‘जुरासिक पार्क का डायनासोर.



