Entertainment

Bigg Boss 19: तान्या की ‘चमची’ कहने पर खूब रोईं नीलम, घर से बेघर हुए जीशान कादरी!

Bigg Boss 19 Episode 50: रियलिटी शो के 50 एपिसोड पूरे हो गए हैं. दर्शक इसे भरपूर प्यार दे रहे हैं. सलमान खान ने घरवालों के साथ इंटरैक्ट किया. उन्होंने कहा कि बसीर, मृदुल, जीशान, नीलम, प्रणित, अशनूर में से किसी को आधे रस्ते ही निकलना पड़ेगा आज. आज उस आखिरी सदस्य का मेमोरेबल डे बनाते हैं. आज हमें देखना है कि आप घरवालों के बारे में कितना जानते हैं.

फिर मालती ने मृदुल का बैनर टांगकर उनके बारे में कहा, ‘दिखना भी चाहता हूं, लेकिन हो नहीं हो पाता. सॉलिड बात रखनी आती नहीं, जिसने मदद की उसके पैर पर ही कुल्हाड़ी मार दी.’ बसीर ने कुनिका बनकर कहा, ‘मुझे हर किसी की मां बनना अच्छा लगता है. सॉरी कहना मुझे आता नहीं, किसी को बोलूंगी नहीं. मैं शेरनी हूं, इसलिए जंगल में अकेली घूमती हूं.’ अशनूर फिर अभिषेक बजाज का टैग पहनकर कहती हैं, ‘सबके दिलों में करेगा राज, हमारा बजाज. मैं जैसा हूं लाउड, शेर हूं यार. बढ़िया बंदे हुड पे, बाकी बंदे ठुड पर. वे फिर बताती हैं कि अगर अभिषेक को उनके लिए कहना पड़े, तो वह क्या कहेंगे? वे बोलेंगे, ‘हमारी बहुत अच्छी दोस्त है. हमारे सोच बहुत मैच करती है. सलमान खान कहते हैं, ‘अभिषेक सॉरी, हम कुछ निकलवाना था, लेकिन नहीं निकला.’ इस पर अशनूर कहती हैं, ‘ऐसा कुछ नहीं है.’

कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे की उतारी नकलगौरव ने अमाल बनकर कहा, ‘लड़कियां मुझपे मरती हैं, बॉडी से कुछ नहीं होता बसीर, सुर से होता है. मैं गाना गाना चाहता हूं.’ प्रणित ने फरहाना बनकर उन पर तंज कसा, ‘सलमान सर आपको भी दंड दूंगी. मैं आपको यखनी खिलाऊंगी. मैं कितने भी कनेक्शन बनाऊं, लेकिन सपोर्ट सिर्फ नेहल से मिलता है.’ अभिषेक ने तान्या की रोते हुए नकल उतारी. वे बोले, ‘मेरे 400 घोड़े बिक गए. कोई बकलावा ला दो. मैंने डार्क कलर की साड़ी पहनी है, तो क्या हो गया. मैं सिर्फ 15 लोगों से मिलने आई हूं.’

जैमी लीवर ने सबको हंसायासलमान ने अभिषेक बजाज को मालती का हाथ देखने को कहा, लेकिन मालती ने कुछ ऐसे इशारे किए, जिससे वे भड़क गए. वे बोले, ‘यह फन टास्क है, लेकिन आप उंगली क्यों दिखा रही हैं.’ सलमान खान, गौरव से कहते हैं, ‘इस बार सबने मिलकर आपको वोट किया. उन्होंने गौरव के कार जीतने पर बधाई दी.’ फिर घर में जैमी लीवर की एंट्री हुई, जो फराह खान की मिमिक्री करती दिखीं. वे फरहाना का मजाक उड़ाती हैं, ‘दिवाली का डेकोरेशन सिर पर क्यों कर रखा है तुमने. बसीर से जैमी कहती हैं, ‘जीके तुम्हारा वीक है, वो मजबूत है.’ वे जीशान के लिए कहती हैं, ‘तुमको दो-तीन ग्रुप में डालना है, तुम अपने ग्रुप में रहती नहीं हो.’ जैमी ने अपनी मौजूदगी से सबको हंसाया. सलमान खान ने जैमी की तारीफ करते हुए कहा, ‘तुम जबरदस्त हो. अपने पापा से भी ज्यादा.’

कौन है किसका चमचा?सलमान खान ने फिर ऐसी न्यूज दी, जिससे कुछ सदस्यों की खुशी दो गुनी हो गई. वे बोले, ‘पहला नाम जो सेफ है, वह है मृदुल. दूसरा नाम है- प्रणित. आप दोनों को ऑडियंस के प्यार ने सेफ कर दिया है. बसीर, नीलम और जीशान, आपमें से कोई आज घर से बाहर हो जाएगा. दर्शक उसे देखना चाहती है, जो लीडर बने. यहां भी कुछ दोस्ती बनी है- नीलम-तान्या, अशनूर-अभिषेक, नेहल-फरहाना. सलमान खान ने पूछा, ‘कौन सी दोस्ती है जो चमचागिरी में बदल गई है.’ बसीर ने मृदुल को गौरव का चेला बताया. मृदुल ने कहा कि मैं उन्हें उनका चमचा नहीं मानता, क्योंकि वह मुझसे डबल एज के हैं, इसलिए उनसे सीखता हूं. कुनिका की नजर में नीलम, तान्या की चमची हैं. नीलम ने तान्या को अपनी चमची बताया. मृदुल ने किसी को चमचा कहने से मना कर दिया, क्योंकि वे किसी को इस आधार पर कैटेगराइज नहीं करना चाहते थे.

जीशान कादरी हुए बेघरप्रणित, गौरव, अभिषेक, अशनूर, नेहल और फरहाना ने नीलम को तान्या का फॉलोअर बताया, नीलम के लिए कहा गया कि वे तान्या को बोलती नहीं है, उसे कितना भी बताया जाए. उनके ऑपिनियन उनके नहीं होते, वह इन्फूलएंस होते हैं. नीलम फिर रोने लगती हैं, जिसके बाद सब उन्हें शांत करने लगते हैं. जीशान, मालती और तान्या ने मृदुल का नाम लिया. ज्यादातर लोगों का कहना है कि वह जीके की बात सुनकर ऐक्शन लेता है. शहबाज ने फरहाना को नेहल का चमचा बताया. अमाल ने अभिषेक को अशनूर का चमचा बताया. नीलम ने फरहाना का नाम लिया, क्योंकि जब इन्हें दोबारा कप्तानी मिली थी, तब वह नेहल की बातें सुनकर निर्णय कर रही थीं. आखिर में अशनूर और जीशान कादरी बचते हैं. जीशान कादरी घर से बाहर हो जाते हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj