Bigg Boss 19: नॉमिनेशन-राशन कटौती से Kunika-Mridul में तकरार

Last Updated:October 28, 2025, 13:10 IST
बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की गलती से नौ कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए, राशन आधा हुआ. कुनिका सदानंद और मृदुल के बीच तकरार, घर में तनाव और हंसी का माहौल रहा.
‘बिग बॉस 19’ का यह हफ्ता बाकी हफ्तों से ज्यादा तनावपूर्ण रहा. घर में ऐसा माहौल बन गया था कि हर कोई किसी न किसी से नाराज नजर आ रहा था. शो में हमेशा झगड़े और नोकझोंक होती रहती है, लेकिन इस बार बात ज्यादा बिगड़ गई जब बिग बॉस ने ऐलान किया कि घर में सिर्फ तीन कंटेस्टेंट्स को छोड़कर बाकी नौ कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हैं. यह सुनकर सभी के चेहरे उतर गए. इसके साथ ही सबसे बड़ा झटका तब लगा जब बताया गया कि इस हफ्ते का राशन 50 प्रतिशत कम कर दिया गया है.
असल में, बिग बॉस ने यह सजा अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की गलती की वजह से दी, जिनमें दोनों स्विमिंग पूल में फुसफुसाकर बातें करते नजर आए थे. बिग बॉस के मना करने के बाद भी वे नहीं माने. ऐसे में बिग बॉस ने घरवालों के सामने दोनों को नॉमिनेट करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सहमति नहीं बन पाई. फिर बिग बॉस ने घर के कैप्टन मृदुल से फैसला लेने को कहा और मृदुल ने उन्हें दूसरा मौका देने की बात कही.
अभिषेक-अशनूर की गलती पड़ी सबपर भारीइसलिए बिग बॉस ने अभिषेक, अशनूर और मृदुल को छोड़कर बाकी सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया. इस फैसले के बाद घर का माहौल और गरमा गया. घरवाले नाखुश नजर आए.
View this post on Instagram
 


