बिग बॉस 19: ‘तुम मेरा सुकून बनी’, अशनूर कौर से मिलने पहुंचे अभिषेक बजाज, चांद-तारे से कर डाली अपनी तुलना

Last Updated:December 01, 2025, 10:25 IST
अशनूर कौर को हाथापाई की वजह से मिड वीक में ही बिग बॉस 19 से बाहर कर दिया गया. घर से बाहर निकलते ही एक्ट्रेस के दोस्त अभिषेक बजाज उनसे मिलने पहुंचे. अभिषेक ने सोशल मीडिया पर अशनूर के साथ फोटोज शेयर कर उनकी जमकर तारीफ की. अभिषेक ने अशनूर की तुलना चांद-तारे से की.
ख़बरें फटाफट
अभिषेक बजाज अपनी दोस्त अशनूर कौर से मिलने पहुंचे.
नई दिल्ली. अशनूर कौर ने बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल के साथ हाथापाई की जिसके बाद उन्हें सजा के तौर पर घर से बेघर कर दिया गया. बिग बॉस का सफर खत्म होते ही अशनूर कौर ने सबसे पहले अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अभिषेक बजाज से मुलाकात की. एक्ट्रेस ने घर से निकलते ही अभिषेक संग पार्टी की जिसकी फोटोज शेयर कर उन्होंने फैंस को इसकी जानकारी दी. दोनों को एक साथ देखने के बाद से कपल के अफेयर की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं.
बिग बॉस में तान्या मित्तल के साथ हाथापाई करने के बाद अशनूर कौर को मिड वीक में ही घर से बाहर कर दिया गया था. सलमान खान का एक्ट्रेस पर गुस्सा भी फूट पड़ा था. अशनूर के शो से बाहर होने के बाद अभिषेक बजाज उनसे मिलने उनके घर पहुंचे. वो दोनों एक्ट्रेस के घर की बालकनी में पोज करते दिखे और एक्टर ने उनका स्वागत भी किया.
अशनूर कौर से मिलने पहुंचे अभिषेक बजाज
अशनूर अचानक शो से बाहर होने की वजह से काफी दुखी और परेशान थीं. वो अपने दोस्त से कहती दिख रही हैं कि काश वो भी शो के फाइनल तक पहुंच पाती जिसपर 11 साल बड़े एक्टर अपनी दोस्त को सांत्वना देते नजर आते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए एक मजेदार कैप्शन लिखा.
अभिषेक बजाज ने दोस्त के लिए लिखा प्यार भरा पोस्ट
अभिषेक बजाज अशनूर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखते हैं, एक घर में जहां हर तरफ अफरा-तफरी थी, ‘तुम मेरी शांति बन गई. एक कमरे में जहां सबकी ऊर्जा खींचने वाले लोग थे, तुम मेरी ऊर्जा का चार्जर बन गई. तुम मेरा सुकून थी. तुम हिम्मत के साथ आई, गरिमा के साथ खेली और प्यार के साथ गई. हर उस पल के लिए शुक्रगुजार हूं जब हम साथ खड़े रहे अशनूर… और आज तुम्हारा शो से बाहर होना बहुत पर्सनल सा लगा. पीएस – जब-जब चांद तारों का जिक्र होगा, हमारा भी जिक्र होगा’.
View this post on Instagram



